PM modi 75th Birthday: PM मोदी के गिफ्ट की नीलामी शुरू, ₹1700 में आप भी ला सकते हैं अपने घर

PM Modi birthday Gift auction 2025
PM Modi birthday Gift auction 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और विदेश से मिले तोहफों की ऑनलाइन नीलामी का सातवां चरण आज से शुरू हो गया है। यह नीलामी पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर हर साल आयोजित होता है। इस बार यह निलामी आज यानी पीएम मोदी की 75वें जन्मदिन, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान लोग ऑनलाइन बोली लगाकर प्रधानमंत्री को मिले उपहार अपने नाम कर सकेंगे।
नीलामी से मिले पैसों का क्या होगा?
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि नीलामी से प्राप्त पूरी राशि नमामि गंगे मिशन में दी जाएगी। इससे पहले हुए छह चरणों की नीलामी में करीब 50.33 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं। इस बार भी उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेंगे।
पैरालंपिक खिलाड़ियों के गिफ्ट्स भी नीलामी में
इस बार नीलामी में पीएम मोदी को पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से मिले उपहार भी शामिल हैं। इनमें सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार और कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह व सिमरन शर्मा के जूते शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये रखी गई है।
सबसे महंगा गिफ्ट क्या है?
इस नीलामी में कई विशेष उपहार रखे गए हैं, लेकिन सबसे महंगा गिफ्ट तुलजा भवानी की मूर्ति है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.03 करोड़ रुपए तय की गई है। इसके अलावा पेंटिंग्स, तलवारें, देवी-देवताओं की मूर्तियां, मंदिरों की प्रतिमाएं और पारंपरिक वस्त्र भी नीलामी का हिस्सा होंगे।
आम लोग भी लगा सकेंगे बोली
इस ऑनलाइन नीलामी में कोई भी व्यक्ति 1700 रुपए से बोली लगाना शुरू कर सकता है। पीएम मोदी के गिफ्ट्स को अपने घर में सजाना केवल गर्व की बात ही नहीं बल्कि गंगा सफाई अभियान में योगदान देने का भी माध्यम भी बन सकता है।
कहां होगी नीलामी?
उपहारों की नीलामी PM Mementos E-Auction पोर्टल- www.pmmementos.gov.in पर की जाती है, जिसका अधिकार Ministry of Culture, Government of India और NGMA (National Gallery of Modern Art) चलाते हैं। इसी पोर्टल पर आप निलामी से जुड़ी हर अपडेट पा सकते हैं।
पीएम मोदी का गिफ्ट खरीदने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स
- पंजीकरण (Register) करें: PM Mementos पोर्टल पर जाएं और 'Buyer Signup' या नया अकाउंट (New Registration) बनाएं। यहां मोबाइल नंबर, ई-मेल, नाम, पता आदि विवरण भरना होगा।
- Login करें: पंजीकरण के बाद Email या मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication): अपने खाते को आधार से लिंक कर प्रमाणीकरण पूरी करें, अगर यह आवश्यक हो।
- कैटलॉग देखें (Browse Catalogue): Login करने के बाद पोर्टल पर उपलब्ध उपहारों की सूची देखें। 'Live Auctions' या 'Current Items' सेक्शन में नीलामी में शामिल आइटम्स दिखाए जाते हैं।
- बोली लगाएं (Place Bid): जो आइटम आपको पसंद हो, उसे चुनें, बोली लगाएं और बिडिंग प्रक्रिया पूरी करें। बोली लगाने के लिए आधार मूल्य से अधिक राशि टाइप करें।
- भुगतान और वितरण (Payment & Delivery): नीलामी खत्म होने के बाद जो सबसे ऊंची बोली (highest bidder) लगेगी, उस व्यक्ति को भुगतान करना होगा।
- आपको बता दें कि भुगतान ऑनलाइन किया जाता है और आइटम आपके पते पर भेजा जाएगा, शिपिंग की शर्तें पोर्टल पर दी होंगी।
