PM Kisan Yojana: खत्म हुआ इंतजार, 19 नवंबर को खाते में आएगी 21वीं किस्त; सरकार ने की घोषणा

खत्म हुआ इंतजार, 19 नवंबर को खाते में आएगी 21वीं किस्त; सरकार ने की घोषणा
X

PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल कुल 6000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। 21वीं किस्त जारी होने से पहले सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी पात्र किसान इस लाभ से वंचित न रह जाए।

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के लिए किसानों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। सरकार ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 19 नवंबर 2025 को लाभार्थी किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर साझा की गई है।

कई महीनों से किसान इस किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सरकार ने आज 14 नवंबर को अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से न सिर्फ किस्त की तारीख बताई, बल्कि रजिस्ट्रेशन को लेकर आवश्यक जानकारी भी साझा की। पोस्ट में लिखा गया- “पीएम-किसान की 21वीं किस्त का हस्तांतरण दिनांक 19 नवंबर 2025। कृपया लिंक पर क्लिक करें और अभी रजिस्टर करें।” इसका अर्थ यह है कि जिन किसानों का अभी तक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हुआ है, वे जल्द से जल्द अपनी जानकारी अपडेट कर लें, ताकि उन्हें किस्त का लाभ समय पर मिल सके।

PM Kisan लाभार्थी सूची ऑनलाइन ऐसे देखें:

  • आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएँ।
  • होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ विकल्प चुनें।
  • वहां मौजूद ‘लाभार्थी सूची’ लिंक पर क्लिक करें।
  • राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गाँव की जानकारी भरें।
  • कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची दिखाई दे जाएगी।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल कुल 6000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। 21वीं किस्त जारी होने से पहले सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी पात्र किसान इस लाभ से वंचित न रह जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story