गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना में एनकाउंटर; पुलिस की गोली से अपराधी 'विकास राजा' ढेर

Gopal Khemka murder case
Gopal Khemka murder case: बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पटना के मालसलामी इलाके में मंगलवार (8 जुलाई) को एक अपराधी का एनकाउंटर कर दिया। गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस पूछताछ के लिए विकास उर्फ राजा के घर पहुंची। पुलिस को देखते ही राजा ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास ढेर हो गया। पुलिस का कहना है कि सुबह 4 बजे एनकाउंटर हुआ है। अभी राजा का खेमका हत्याकांड मामले से कनेक्शन सामने नहीं आया है।
#WATCH पटना | व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या का एक आरोपी कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया; पुष्टि का इंतजार है। pic.twitter.com/MImxJUGbEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
राजा पर कई केस
राजा पर पहले से कई मामले दर्ज थे। कई हत्याओं में भी उसका नाम सामने आ चुका था। वो शूटर भी था। राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस खेमका हत्याकांड को लेकर राजा से पूछताछ करने पहुंची थी। राजा पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस ने चेतावनी दी लेकिन राजा नहीं रुका। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो राजा ढेर हो गया
जानिए कैसे हुई थी गोपाल की हत्या
बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका शुक्रवार (4 जुलाई) की रात गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। घात लगाए बैठे अपराधियों ने अपार्टमेंट गेट के सामने गोपाल के सिर में सटाकर गोली मारी थी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक अपराधी उन्हें गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने CCTV के फुटेज को खंगाला तो अपराधी अपनी गाड़ी से फ्रेजर रोड की तरफ जाते हुए दिखा।
शूटर उमेश उर्फ विजय को किया गिरफ्तार
घटना के बाद से पुलिस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को पुलिस ने शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उमेश ने बताया कि 10 लाख में गोपाल खेमका के मर्डर सुपारी दी गई थी। उसे हत्या की एवज में 1 लाख रुपए दिए गए। उमेश पटना सिटी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख कैश बरामद किया है।
