चंदन मिश्रा हत्याकांड: पटना पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई; आरोपियों को बंगाल से दबोचा

Chandan Mishra murder case
X

Chandan Mishra murder case

Chandan Mishra murder case: बिहार की पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या करने वालों को पुलिस ने दबोच लिया है। पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से शूटर्स को गिरफ्तार किया है।

Chandan Mishra murder case: बिहार की पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या करने वालों को पुलिस ने दबोच लिया है। पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से शूटर्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि शेरू सिंह गिरोह से जुड़े शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

17 को हुई थी हत्या
बता दें कि गुरुवार (17 जुलाई) को पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की गई थी। पांच बदमाशों ने अस्पताल के ICU में घुसकर चंदन को गोलियों से भून दिया था। हत्या के बार अपराधी मौके से फरार हो गए थे। फिल्मी स्टाइल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का CCTV फुटेज सामने आए थे। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बंगाल से आरोपियों को दबोचा है।

शेरू गैंग का नाम आया सामने
चंदन की हत्या के पीछे शेरू गैंग का नाम आया था। चंदन और शेरू ने एक साथ जुर्म की दुनिया में कदम रखा था और फिर दोनों के बीच दरार आ गई थी। चंदन के पैरोल पर जेल से बाहर निकलने के बाद शेरू उस पर नजर रखवा रहा था। शेरू ने बंगाल के पुरुलिया जेल से चंदन को कॉल किया था। थोड़ी देर बातचीत के बाद दोनों के बीच फोन पर ही लड़ाई होने लगती है। गाली-गलौज हुई। आरोप था कि बातचीत के बाद शेरू सिंह के गुर्गों ने पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की ताबड़तोड़ 32 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

कुख्यात अपराधी था चंदन मिश्रा
बक्सर निवासी चंदन मिश्रा कुख्यात अपराधी था। 10 से ज्यादा मर्डर केस में आरोपी था। व्यवसायी राजेंद्र केसरी की हत्या मामले में कोर्ट ने चंदन को दोषी ठहराया था। चंदन को उम्रकैद की सजा हुई थी। 12 सालों से वह जेल में बंद था। 15 दिनों के लिए पैरोल दी गई थी। 18 जुलाई को उसकी पैरोल खत्म हो रही थी। 18 जुलाई को वापस उसे पटना के बेऊर जेल लौटना था। 17 जुलाई को उसकी हत्या हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story