Live

Parliament Winter Session: राहुल गांधी ने सदन में उठाया एयर पॉल्यूशन का मुद्दा, सरकार ने कहा- हम चर्चा के लिए तैयार

Parliament Session LIVE Rahul Gandhi Air Pollution
X

Parliament Session LIVE: लोकसभा में राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग उठाई।

संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन लोकसभा में राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण पर तात्कालिक चर्चा की मांग उठाई। सरकार ने कहा कि वह चर्चा के लिए तैयार है। राज्यसभा में चुनाव सुधार और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर बहस जारी है।

Parliament Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण पर तात्कालिक चर्चा की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार को हर शहर के लिए लंबी अवधि की प्रदूषण नियंत्रण योजना बनानी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच राज्यसभा में चुनाव सुधार और वोट चोरी पर जोरदार बहस जारी रही।

सत्र का लाइव वीडियो देखें


Live Updates

  • 12 Dec 2025 3:37 PM

    एयर पॉल्यूशन पर चर्चा जरूरी: प्रियंका चतुर्वेदी

    Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी द्वारा संसद में एयर पॉल्यूशन पर चर्चा की मांग का समर्थन करते हुए शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जहरीली हवा से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तब यह मुद्दा बीजेपी उठाती थी, लेकिन अब सरकार बनने के बाद भी इस पर चर्चा नहीं हो रही है। प्रियंका चतुर्वेदी ने जोर देते हुए कहा कि राजनीति छोड़कर संसद को इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।


  • 12 Dec 2025 1:54 PM

    प्रियंका गांधी बोलीं- एयर पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए सभी दल समहत

    Parliament Winter Session LIVE: एयर पॉल्यूशन पर लोकसभा में राहुल गांधी की चर्चा की मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी दल सहमत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को गंभीरता के साथ एक ठोस एक्शन प्लान तैयार करना चाहिए, क्योंकि प्रदूषण हर साल बढ़ रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस तरह अन्य मुद्दों पर संसद में बहस होती है, उसी तरह वायु प्रदूषण पर भी विस्तृत चर्चा होनी चाहिए ताकि प्रभावी समाधान निकल सके।


  • 12 Dec 2025 1:10 PM

    सरकार बोली- हम चर्चा के लिए तैयार हैं

    Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की मांग का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि यह विषय BAC की बैठक में रखा गया था और सरकार इस पर चर्चा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। रीजीजू ने कहा कि सरकार किसी भी रचनात्मक सुझाव का स्वागत करेगी।

  • 12 Dec 2025 1:09 PM

    राहुल गांधी बोले- PM मोदी हर शहर के लिए बनाएं प्लान

    Parliament Winter Session LIVE: राहुल ने कहा कि वायु प्रदूषण पर सभी दलों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर शहर के लिए एक स्पष्ट रोडमैप बनाना चाहिए ताकि आने वाले वर्षों में स्थिति में सुधार हो सके।

  • 12 Dec 2025 1:08 PM

    राहुल गांधी ने ने दिल्ली-NCR की हवा पर चिंता जताई

    Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की जिंदगी लगातार प्रदूषण से प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ मिलकर प्रदूषण नियंत्रण योजना बनाने के लिए तैयार है।

  • 12 Dec 2025 1:07 PM

    लोकसभा में राहुल गांधी ने एयर पॉल्यूशन का मुद्दा उठाया

    Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली समेत कई बड़े शहर लगातार खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। उन्होंने मांग की कि इस पर विस्तृत चर्चा हो और प्रधानमंत्री हर शहर के लिए 5–10 साल की एक मजबूत योजना तैयार करें। राहुल ने कहा कि यह राजनीतिक लड़ाई का मुद्दा नहीं होना चाहिए, बल्कि ऐसा विषय हो जिस पर पूरा सदन एकजुट होकर समाधान तलाशे।


  • 12 Dec 2025 1:04 PM

    पीएम मोदी ने यूपी के NDA सांसदों के साथ की बैठक

    Parliament Winter Session LIVE: सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के NDA सांसदों से मुलाकात की और उनसे जनता के बीच पहुंच बढ़ाने तथा सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार काम कर रही है, लेकिन उसकी उपलब्धियां जनता तक पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पातीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story