राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस: सिंधु जल संधि पर मंत्री जयशंकर बोले-खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे

Parliament Monsoon Session Wednesday 30 July Live Updates
X

Parliament Monsoon Session Wednesday 30 July Live Updates

Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र का बुधवार (30 जुलाई) को आठवां दिन है। ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में चर्चा होगी। 21 अगस्त तक चलने वाले संसद सत्र में 18 बैठकें होंगी।

Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र का बुधवार (30 जुलाई) को आठवां दिन है। ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में चर्चा चल रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हम पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने लाए। सिंधु जल संधि पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता। खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। सदन में जेपी नड्डा करीब 3 बजे बोलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह संसद में समापन भाषण दे सकते हैं।


21 अगस्त तक चलेगा संसद का सत्र
संसद सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। कुल 18 बैठकें होंगी। 15 से अधिक विधेयकों को सदन में पेश किए जाने की योजना है। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के चलते 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। केंद्र सरकार 8 नए विधेयक लाएगी। 7 पहले से लंबित विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। जिन प्रमुख विधेयकों पर विचार किया जाएगा, उनमें मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक 2025, आयकर विधेयक, और राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक (नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल) शामिल हैं।

29 जुलाई को संसद में क्या हुआ
मानसून सत्र के 7वें दिन मंगलवार (29 जुलाई) राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी। रात 10 बजे तक बहसबाजी चली। वहीं लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को बहस शुरू हुई थी। मंगलवार को बहस दूसरा दिन था। PM मोदी ने सबसे अंत में भाषण दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में एक घंटा 40 मिनट की स्पीच दी। कहा-ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दम है तो प्रधानमंत्री सदन में बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं।

लीडरशिप का मतलब जिम्मेदारी लेना
ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बहस मंगलवार हुई बहस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा सहित कई सांसदों ने भाग लिया। खड़गे ने कहा कि लीडरशिप का मतलब है जिम्मेदारी लेना, न कि किसी को दोष देना।

Live Updates

  • 30 July 2025 12:56 PM

    कान खोलकर सुन ले 
    राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलकर सुन ले। 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फोन राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में नहीं हुआ।



  • 30 July 2025 10:55 AM

    छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी गलत 
    छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और धर्म परिवर्तन के आरोप में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "कुछ ननों के साथ बुरा व्यवहार किया गया, उन पर ऐसे आरोप लगाए गए जो उन्होंने किए ही नहीं। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें अपने साथ ले गई। हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमले का विरोध कर रहे हैं।  


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story