Parliament Monsoon Session 2025: दूसरे दिन भी जमकर हंगामा; ऑपरेशन सिंदूर और बिहार वोटर लिस्ट पर विपक्ष का प्रदर्शन

Parliament Monsoon Session Day
X

Parliament Monsoon Session Day 

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार (22 जुलाई) को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार (22 जुलाई) को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते विपक्ष ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सदन में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। PM मोदी से इन मुद्दों पर जवाब देने की मांग की। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

लोकतंत्र की हत्या कर रहे
विपक्षी सांसदों ने बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर सदन के मकर द्वार के बाहर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद शामिल हुए। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम इसका विरोध करके बार-बार बोल रहे हैं कि यह गलत है।

शुरू होते ही हंगामा
सदन शुरू होते ही विपक्ष ने राज्यसभा-लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण दोनों सदनों को पहले 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। 12 बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई। विपक्ष ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर फिर हंगामा मचाया। PM से इन पर जवाब देने की मांग की। हंगामे के कारण लोकसभा- राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित किया गया। दोपहर 2 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

संसद भवन में रक्षा और विदेश मंत्री की बैठक
दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए। वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी मीटिंग की।

पहला दिन: दिनभर चला हंगामा, संसद 4 बार स्थगित
संसद सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की। दिनभर में लोकसभा 4 बार स्थगित हुई। हंगामे के बीच सरकार ऑपरेशन सिदूंर पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हो गई। अगले हफ्ते इस मुद्दे पर लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे बहस होगी। हालांकि विपक्ष का कहना है कि चर्चा सत्र के शुरुआत में होनी चाहिए और PM मोदी जवाब दें।

राज्यसभा ने बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 को दी मंजूरी
मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यसभा ने चर्चा के बाद बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 को पारित कर दिया। यह नया विधेयक 1856 में लागू हुए भारतीय बिल्स ऑफ लैडिंग अधिनियम की जगह लेगा। यह विधेयक माल पत्र (लैडिंग) जारी करने के लिए एक आधुनिक और प्रभावी कानूनी ढांचा स्थापित करता है।

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने सौंपा ज्ञापन
लोकसभा में 145 सांसदों ने जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के संबंध में स्पीकर ओम बिरला को याचिका सौंपी। जस्टिस वर्मा को हटाने वाली याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं। राज्यसभा के भी 63 सांसदों ने जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए नोटिस दिया है।

सत्र के बीच में इस्तीफा देने वाले धनखड़ पहले उपराष्ट्रपति
संसद सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं। सत्र के बीच में पद से इस्तीफा देने वाले धनखड़ देश के पहले उपराष्ट्रपति हैं। साथ ही कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति भी हैं।

संसद मानसून सत्र में पेश होने वाले नए बिल

  • मणिपुर GST संशोधन बिल, 2025
  • टैक्सेशन लॉ संशोधन बिल, 2025
  • जन विश्वास संशोधन बिल, 2025
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान संशोधन बिल, 2025
  • नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेस बिल, 2025
  • नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन बिल, 2025
  • भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव ) बिल, 2025
  • खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन बिल, 2025

लंबित बिल

  • इनकम टैक्स बिल, 2025
  • इंडियन पोर्ट्स बिल, 2025
  • मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024
  • कोस्टल शिपिंग बिल, 2024
  • समुद्र माल परिवहन बिल, 2024
  • बिल ऑफ लैडिंग बिल, 2024
  • गोवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन बिल 2024

Live Updates

  • 22 July 2025 2:10 PM

    दोपहर 2 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। 



  • 22 July 2025 2:09 PM

    दोपहर 2 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। 


  • 22 July 2025 12:51 PM

    बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-ये लोकतंत्र का कत्ल है इसलिए हम बार-बार बोल रहे हैं ये एकदम गलत है।



  • 22 July 2025 12:23 PM

    लोकसभा- राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित 
    12 बजे दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हुई। विपक्षी सांसदों ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर चर्चा को लेकर फिर हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने कहा- PM इन पर जवाब दें। हंगामे के कारण लोकसभा- राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। 

  • 22 July 2025 12:19 PM

    PM मोदी बोले-मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा-जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।


  • 22 July 2025 12:16 PM

    राज्यसभा BAC की बैठक होगी
    उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे के बीच मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। उपसभापति हरिवंश नरायण इसकी अध्यक्षता करेंगे।

  • 22 July 2025 12:15 PM

    जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर 
    राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर हो गया है।

  • 22 July 2025 11:35 AM

    संसद में विपक्षी सांसद बिहार में वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन जारी है। मकर द्वार पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद नारेबाजी कर रहे हैं।

  • 22 July 2025 11:29 AM

    संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन 
    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी सांसदों ने बिहार में SIR (विशेष गहन समीक्षा) के मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।


  • 22 July 2025 11:21 AM

    मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई सांसद शामिल हुए।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story