मानसून सत्र का 9वां दिन: ट्रंप के टैरिफ घोषणा पर उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का लोकसभा में बयान, कहा- 'हम देश के हित से समझौता नहीं करेंगे'

Parliament Monsoon Session 31 July Live Updates
Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (31 जुलाई) को 9वां दिन है। विपक्ष बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले को लेकर 'हल्ला बोल' करेगा। विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन मामले पर सदन में चर्चा की मांग की थी। बता दें कि पिछले तीन दिन लोकसभा और राज्यसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बहस चली।
21 अगस्त तक चलेगा संसद का सत्र
संसद सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। कुल 18 बैठकें होंगी। 15 से अधिक विधेयकों को सदन में पेश किए जाने की योजना है। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के चलते 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। केंद्र सरकार 8 नए विधेयक लाएगी। 7 पहले से लंबित विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। जिन प्रमुख विधेयकों पर विचार किया जाएगा, उनमें मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक 2025, आयकर विधेयक, और राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक (नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल) शामिल हैं।
28 से 30 जुलाई तक ऑपरेशन सिंदूर पर हुई बहस
मानसून सत्र के 7वें दिन मंगलवार (29 जुलाई) राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी। रात 10 बजे तक बहसबाजी चली। वहीं लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को बहस शुरू हुई थी। मंगलवार को बहस दूसरा दिन था। PM मोदी ने सबसे अंत में भाषण दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में एक घंटा 40 मिनट की स्पीच दी।
जानिए क्या बोले थे PM मोदी और राहुल
PM मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दम है तो प्रधानमंत्री सदन में बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं।
अमित शाह का ऑपरेशन सिंदूर पर डेढ़ घंटे भाषण
राज्यसभा में बुधवार (30 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सवाल-जवाब हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में करीब डेढ़ घंटे भाषण दिया। उन्होंने शाम 7 बजे सदन में बोलना शुरू किया। विपक्ष ने हंगामा करते हुए PM मोदी को बुलाने की मांग की।
खड़गे बोले- सदन का अपमान
शाह ने कहा- विपक्ष पूछ रहा है कि PM कहा हैं? PM इस वक्त ऑफिस में हैं, उन्हें ज्यादा सुनने का शौक नहीं है। मेरे से निपट रहा है, उन्हें क्यों बुला रहे हो। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिल्ली में रहते हुए भी वो यहां नहीं आ रहे, ये तो सदन का अपमान है। सदन-सदस्यों का अपमान करना ठीक नहीं है।
Live Updates
- 31 July 2025 5:08 PM
ट्रंप के डेड इकॉनॉमी वाले बयान पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।
- 31 July 2025 4:43 PM
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि 9 अप्रैल से 26% अमेरिकी टैरिफ लगने वाला था लेकिन भारत ने 26% टैरिफ को आगे टलवा दिया।
- 31 July 2025 4:39 PM
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "एक दशक से भी कम समय में भारत 'नाज़ुक पांच' अर्थव्यवस्थाओं से बाहर आ गया है और अब यह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। सुधारों, किसानों, एमएसएमई और उद्योगपतियों की मेहनत के दम पर हम 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में आ गए हैं। उम्मीद है कि कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएँगे। आज वैश्विक संस्थाएँ और अर्थशास्त्री भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देख रहे हैं।"
#WATCH | US Tariffs | Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal says, "In less than a decade, India came out of 'Fragile Five' economies and it has now become the fastest-growing economy of the world. On the basis of the hardwork of reforms, farmers, MSMEs and… pic.twitter.com/0lfLIVv7CK
— ANI (@ANI) July 31, 2025 - 31 July 2025 4:37 PM
ट्रंप टैरिफ पर सदन में बोले केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''सरकार हाल की घटनाओं के प्रभावों की जांच कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय निर्यातकों, उद्योगों और सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रहा है और इस मुद्दे पर उनके आकलन के आधार पर जानकारी एकत्र कर रहा है। सरकार किसानों, मजदूरों, उद्यमियों, उद्योगपतियों, निर्यातकों, एमएसएमई और औद्योगिक क्षेत्र के हितधारकों के कल्याण की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।"
#WATCH | US Tariffs | Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal says, "Government is examining the impact of the recent events...We will take all necessary steps to safeguard our national interest."
— ANI (@ANI) July 31, 2025
"Government is examining the impact of the recent events. Ministry of… pic.twitter.com/C6rHFIRRI5 - 31 July 2025 4:32 PM
संसद पहुंचे राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया जानती है- भारत की इकॉनमी 'Dead economy' है और BJP ने इकॉनमी को खत्म किया है। सरकार ने सिर्फ अडानी की मदद करने के लिए देश की इकॉनमी को खत्म कर दिया है।
गांधी ने यह भी कहा कि विदेश मंत्री भाषण देते हुए कहते हैं कि हमारी विदेश नीति बहुत ही शानदार है। एक तरफ अमेरिका, भारत को भला-बुरा कह रहा है तो दूसरी तरफ चीन हमारे पीछे पड़ा है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जब आप (भारत सरकार) अपना डेलिगेशन दुनिया भर में भेजते हैं, तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता। ट्रंप ने ये भी बोला है कि 5 जहाज गिरे हैं और अब वो 25% टैरिफ लगाने की बात बोल रहा है। ये देश को कैसे चला रहे हैं- इन्हें देश चलाना ही नहीं आता, टोटल कंफ्यूजन है। PM मोदी अपने भाषण में ट्रंप और चीन का नाम नहीं लेते।
जिस पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने पहलगाम में हमला करवाया, वो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है और सरकार कह रही है कि हमें बड़ी सफलता मिली है।
- 31 July 2025 3:01 PM
अमेरिकी टैरिफ पर राज्यसभा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 4:30 बजे बयान देंगे। ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
