PM मोदी की हुंकार: बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं...समर्थ भारत का रौद्र रूप'; आतंक से निपटने के तीन सूत्र तय

बोले- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं...समर्थ भारत का रौद्र रूप; आतंक से निपटने के तीन सूत्र तय
X
पहलगाम आतंकी हमले का गुरुवार (22 मई) को 30वां दिन है। हमले के एक महीने बाद PM मोदी ने हुंकार भरी। प्रधानमंत्री ने कहा-'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं...समर्थ भारत का रौद्र रूप है। PM ने आतंक से निपटने के तीन सूत्र भी तय किए।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या की। भारत ने हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 100 आतंकियों को मारा। आज गुरुवार (22 मई) को पहलगाम अटैक के 30 दिन हो गए हैं। हमले के एक महीने बाद PM मोदी पाकिस्तान सीमा से लगे बीकानेर में दहाड़े। PM मोदी ने साफ कहा-पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। भारतीयों की जान से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शेंगे।

जानिए PM मोदी ने क्या-कुछ कहा...
PM नरेंद्र मोदी ने खुले मंच से कहा-पहलगाम हमले के बाद हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी। सेनाओं ने चक्रव्यूह रचा। पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मोदी ने कहा-पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। ये भारत का संकल्प है।

PM ने तीन सूत्र किए तय
PM मोदी ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए हैं।
पहला: भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी।
दूसरा: एटम बम की गीदड़ भपकियों से भारत डरने वाला नहीं है।
तीसरा: हम आतंक के आकाओं और आतंक के सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन स्टेट वाला खेल अब नहीं चलेगा।

जो सिंदूर मिटाने निकले, उन्हें मिट्‌टी में मिलाया
22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है? आज मैं कहता हूं- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्‌टी में मिलाया है।

मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा
PM मोदी ने कहा-पाकिस्तान भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।

आतंक का फन कुचलने की यही नीति है
PM नरेंद्र मोदी ने कहा-ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ऑपरेशन सिंदूर है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्ररूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर वार किया था​​​​​। अब सीधा सीने पर प्रहार किया है। आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है।

मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा। ये संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीर भूमि बीकानेर में हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story