Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दो गिरफ्तार, लश्कर के आतंकियों को दी थी पनाह; NIA का खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले में दो गिरफ्तार, लश्कर के आतंकियों को दी थी पनाह; NIA का खुलासा
Pahalgam Attack : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मामले में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी – परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर – प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकियों को शरण देने के आरोपी हैं। एनआईए के मुताबिक, हमले में शामिल आतंकियों को हिल पार्क इलाके की मौसमी झोपड़ी (ढोक) में छिपाया गया था।
22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला बैसरन घाटी (जिसे 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' भी कहा जाता है) में हुआ था। आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाया। एनआईए ने बताया कि आरोपियों ने आतंकियों को भोजन, ठिकाना और रसद सहायता उपलब्ध कराई थी।
एनआईए ने दोनों आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA), 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसमें वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था।
