'गांधी का देश अब दूसरा गाल आगे नहीं करेगा': पनामा में पाकिस्तान पर बरसे शशि थरूर, watch video

Shashi Tharoor: भारत के 59 सांसदों का 7 डेलिगेशन अलग-अलग देशों में पाकिस्तान में पल रहे आतंक की पोल खोल रहा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई वाला शिष्टमंडल पनामा में है। थरूर ने भारतीय दूतावास के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख एकदम साफ है। महात्मा गांधी का भी देश किसी हमले पर दूसरे गाल को आगे नहीं करेगा। जवाब में सख्त कार्रवाई करेगा। अब हम दूसरा गाल आगे नहीं करते बल्कि सीधा जवाब देते हैं।
#WATCH | Panama | Congress MP Shashi Tharoor says, "...We must always stand up in principle for the values we believe in, and we must live without fear that freedom from fear is what we in India have to fight for these days against the evil attacks of malign men who are called by… pic.twitter.com/IHMcbAiDil
— ANI (@ANI) May 29, 2025
हमें बिना किसी डर के जीना चाहिए
थरूर ने महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा-हमें निडर होकर जीवन जीना चाहिए। उन्होंने (महात्मा गांधी) ने हमें यह भी सिखाया कि हमें अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए। हमें बिना किसी डर के जीना चाहिए। डर से मुक्ति ही वह चीज है जिसके लिए हमें भारत में उन दुष्ट लोगों के हमलों के खिलाफ लड़ना है जिन्हें दुनिया आतंकवादी कहती है। थरूर ने फिर कहा-यह ऐसी चीज नहीं है कि इसके आगे कोई भी स्वाभिमानी देश झुक जाएगा। महात्मा गांधी की धरती भी ऐसा होने पर दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगी, हम इसका जवाब देंगे।
#WATCH | Panama | Congress MP Shashi Tharoor says, "...When we struck the terror headquarters, we took some lives and of course a funeral was conducted. There were some very prominent people at that funeral. There was at least one individual whose name had been listed by the… pic.twitter.com/ogZl1NYBd6
— ANI (@ANI) May 29, 2025
आतंकियों को राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा
थरूर ने कहा-हमने आतंकी मुख्यालयों को निशाना बनाया तो वहां कुछ जानें गईं। उनका जनाजा निकला। जनाजे में बहुत ही प्रमुख लोग जुटे थे। इनमें एक व्यक्ति ऐसा भी था जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाया है। जनाजे वाले स्थल पर पाकिस्तानी सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। आतंकियों को राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा था। यह ऐसा देश है जो कहता है कि वह निर्दोष है। हमने यह नहीं किया। आप जिसे जानते नहीं उनके लिए शोक नहीं मनाते।
#WATCH | Congress MP Shashi Tharoor, during the meeting with Panamanian Foreign Minister Javier Martínez Acha, says, "Terrorism should not be a resort of attempting to address international disputes. If there are problems, there are other ways of dealing with them. Sending… pic.twitter.com/jy9dyKdquB
— ANI (@ANI) May 29, 2025
आतंकवादियों को सीमा पार भेजना अस्वीकार्य
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज आचा के साथ बैठक के दौरान कहा-आतंकवादियों को सीमा पार भेजना अस्वीकार्य है। स्पष्ट होनी चाहिए कि हमें अपराधियों, हत्यारों और खुद उनके पीछे जाना चाहिए और हम ऐसा करेंगे। जो लोग उन्हें सुरक्षित पनाह देते हैं, जो उन्हें सुरक्षा देते हैं, वित्त देते हैं, प्रशिक्षित करते हैं, हथियार देते हैं, भेजते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं, उन्हें भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
Live Updates
- 29 May 2025 2:18 PM
आपको बंगाल का भविष्य तय करना है
अलीपुरद्वार में PM मोदी ने कहा-यह समय पश्चिम बंगाल के लिए बहुत अहम है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के हर नौजवान पर, आप सब पर बहुत बड़ा दायित्व है। आप सबको मिलकर बंगाल का भविष्य तय करना है। आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। एक संकट समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। दूसरा संकट माताओं-बहनों की असुरक्षा का है। उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है। तीसरा संकट नौजवानों में फैल रही घोर निराशा का है। बेतहाशा बेरोजगारी का है। चौथा संकट घंघोर भ्रष्टाचार का है। यहां के प्रशासन पर लगातार कम होते जन विश्वास का है और पांचवा संकट गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है।
