Operation Sindoor: यूसुफ पठान नहीं अब अभिषेक बताएंगे ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत, ममता बैनर्जी से हुई किरेन रिजूजू की बात

Abhishek Banerjee
All-Party Delegation: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से अब सांसद अभिषेक बनर्जी केंद्र के उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे, जो दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को प्रस्तुत करेगा। केंद्र ने टीएमसी सांसद यूसुफ पठान को इसके लिए नॉमित किया था, सोमवार को उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।
तृणमूल कांग्रेस ने बिना परामर्श के यूसुफ पठान के चयन पर आपत्ति जताया था। पार्टी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को तानाशाही बताया था। ममता बनर्जी ने धमकी दी थी कि सरकार अगर उनसे इस बारे में संपर्क नहीं करती तो पार्टी प्रतिनिधिमंडल का बहिष्कार कर सकती है।
ममता बनर्जी ने सुझाया नाम
सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी के विरोध को देखते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने फोन पर उनसे बात की। ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट किया कि सरकार को पहले ही उनसे संपर्क करना चाहिए था। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के लिए अभिषेक बनर्जी का नाम सुझाया है।
प्रतिनिधिमंडल की यात्रा और उद्देश्य
सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल 22 मई को इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा। जहां भारत की राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉरलेंस नीति को स्पष्ट किया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
