PM Modi Speech: पीएम मोदी की पाकिस्तान और विश्व बिरादरी को दो टूक, बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत; बात सिर्फ आतंक-POK पर होगी

ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया।
PM Modi Address to nation LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (12 मई) को रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों दुनिया ने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा। उन्होंने देश की तीनों सेनाओं, वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया। आतंकियों की करतूत को देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश करार दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा? यहां पढ़िए-
Address to the nation. https://t.co/iKjEJvlciR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2025
Live Updates
- 12 May 2025 8:10 PM
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को खुली छूट
पीएम मोदी ने कहा, यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र हर नागरिक, समाज और राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ है। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे रखी है।
- 12 May 2025 8:09 PM
पहलगाम में आतंकवादियों ने बेरहमी से मारा
पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का वीभत्स चेहरा है। देश के सद्भाव को तोड़ने की यह घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।
- 12 May 2025 8:07 PM
सेना की वीरता और साहस को सलाम
पीएम मोदी ने कहा, हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता और साहस को समर्पित करता हूं। हमारे देश की हर माता को देश के हर बहन को और देश की हर बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं।
- 12 May 2025 8:05 PM
पराक्रमी सेना को सैल्यूट
पीएम मोदी ने कहा, बीते दिनों में देश का सामर्थ और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेना, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों को और हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं।
