PM Modi Speech: पीएम मोदी की पाकिस्तान और विश्व बिरादरी को दो टूक, बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत; बात सिर्फ आतंक-POK पर होगी

ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया।
PM Modi Address to nation LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (12 मई) को रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों दुनिया ने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा। उन्होंने देश की तीनों सेनाओं, वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया। आतंकियों की करतूत को देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश करार दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा? यहां पढ़िए-
Address to the nation. https://t.co/iKjEJvlciR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2025
Live Updates
- 12 May 2025 9:31 PM
शक्ति से होकर जाता है शांति का रास्ता
पीएम मोदी ने देशवासियों बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। कहा, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है, जो शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा करे, इसके लिए जरूरी है कि भारत का शक्तिशाली बने और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल भी करे। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। भारतवासी के हौसले, एकजुटता और संकल्प को नमन करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत माता की जय।
- 12 May 2025 8:41 PM
पाकिस्तान से टेरर और POK पर ही होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। भारत का मत एकदम स्पष्ट है... टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
- 12 May 2025 8:38 PM
पाकिस्तान को समाप्त कर देगा आतंकवाद
पीएम मोदी ने कहा, हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकजुट हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। टेरेरिजम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तान की सरकार जिस तरीके से आतंकवादियों को खाद-पानी दे रही है, वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।
- 12 May 2025 8:33 PM
देश की सुरक्षा के लिए निर्णायक प्रहार करते रहेंगे
पीएम मोदी ने कहा, हम अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। रेगिस्तान और पहाड़ों में भी हमने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है।
- 12 May 2025 8:31 PM
भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा
पीएम मोदी ने कहा, भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। इसकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। हम आतंकवाद और आतंकी आंखों को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तान सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े।
- 12 May 2025 8:28 PM
आतंकवादियों की जड़ों पर जाकर जवाब देंगे
भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई के दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। पाकिस्तान को यह आश्वासन देने के लिए मजबूर होना पड़ा कि उनकी ओर से कोई आतंकवादी गतिविधि या सैन्य कार्रवाई नहीं होगी। सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने पाकिस्तान के आतंकवादी केंद्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ अपने अभियानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया। हालांकि, हम सतर्क हैं और भविष्य में उनकी कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखेंगे। भारत की तीनों सेनाएं (एयर फोर्स, आर्मी, नेवी, और बीएसएफ भारत) अलर्ट हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भारत की आतंकवादियों के खिलाफ नीति स्पष्ट है। उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह पर जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं।
- 12 May 2025 8:25 PM
भारतीय सेना से बुरी तरह पिटने के बाद बचने के लिए दुनियाभर में लगाई गुहार
भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई के दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। पाकिस्तान को यह आश्वासन देने के लिए मजबूर होना पड़ा कि उनकी ओर से कोई आतंकवादी गतिविधि या सैन्य कार्रवाई नहीं होगी। सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने पाकिस्तान के आतंकवादी केंद्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ अपने अभियानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया। हालांकि, हम सतर्क हैं और भविष्य में उनकी कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखेंगे।
- 12 May 2025 8:21 PM
पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं
आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों का समर्थन करने की बजाय, पाकिस्तान ने हमारे धार्मिक स्थलों, स्कूलों, नागरिक घरों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले करके जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इस शत्रुता ने पाकिस्तान की कमजोरियों को उजागर करने का ही काम किया।दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोनों को भारत की उन्नत और मजबूत रक्षा प्रणालियों के सामने तिनके की तरह बिखर गईं और उनके आक्रमण को हवा में ही ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त कर दिया। एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान की तैयारी सीमा परिवार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया है। उसके डिफेंस सिस्टम पर हमला कर एयर बेस को नुकसान पहुंचा। जिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था।
- 12 May 2025 8:18 PM
100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा
भारत की मिसाइलों ने न सिर्फ आतंकवादियों के गढ़, बल्कि उनके हौसले को भी तबाह कर दिया है। चाहे 9/11 हो या बॉम्बे का ताज हमला, भारत में दशकों से होने वाली इन घटनाओं में आतंकी ठिकानों का हाथ रहा है। भारत ने आतंक के यह हेड क्वार्टर्स उजाड़ दिए हैं। भारत ने 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर किए गए निर्णायक हमले ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है। जिससे उसका नेतृत्व सकते में आ गया।
- 12 May 2025 8:13 PM
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा
आज हर आतंकी और उनका संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है? साथियों ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, यह देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा। हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया है।
