Operation Sindoor: पीएम मोदी 33 देशों से लौटे प्रतिनिधिमंडल से मिले, डिनर किया; सांसदों ने अनुभव साझा किए

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हाल ही में विभिन्न देशों का दौरा कर लौटे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से अपने आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में सभी दलों के सांसद, पूर्व सांसद और अनुभवी राजनयिक शामिल थे, जिन्होंने 33 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
बैठक के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने अपने दौरों के अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने विभिन्न देशों में भारत के दृष्टिकोण, मूल्यों और नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतिनिधियों ने खासतौर पर भारत के आतंकवाद के प्रति कड़े रुख और वैश्विक शांति के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
उन्होंने यह भी बताया कि इन अंतरराष्ट्रीय संवादों के माध्यम से भारत की छवि और प्रभाव विश्व स्तर पर और अधिक सशक्त हुआ है।
क्या हुआ चर्चा में?
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान हुई महत्वपूर्ण बैठकों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। इसके अलावा, उन्होंने भारत की विदेश नीति और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चाओं का भी जिक्र किया।
आतंकवाद पर भारत का सख्त रुख
प्रतिनिधिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख को रेखांकित किया। साथ ही, विश्व शांति और सुरक्षा में भारत की भूमिका पर भी चर्चा हुई।
Met members of the various delegations who represented India in different countries and elaborated on India's commitment to peace and the need to eradicate the menace of terrorism. We are all proud of the manner in which they put forward India's voice. pic.twitter.com/MZqQYgsAEp
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2025
कांग्रेस सांसद और बहुदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मनीष तिवारी ने कहा, "यह एक अनौपचारिक बातचीत थी और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। कुल मिलाकर, यह एक अनौपचारिक और मुक्त बातचीत थी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी लोग विभिन्न देशों से एकत्र किए गए इनपुट को साझा करने में सक्षम थे।"
#WATCH | On meeting with PM Modi, Congress MP and multi-party MP delegation member Manish Tewari says, "It was an informal interaction, and the members of various delegations shared their impressions with the Prime Minister, who heard everybody out. He conveyed his own… pic.twitter.com/QGlqaq7JBB
— ANI (@ANI) June 10, 2025
Prime Minister Narendra Modi today hosted members of the various delegations who went to various countries, at 7, Lok Kalyan Marg.
— ANI (@ANI) June 10, 2025
The delegation members talked about their meetings in different nations. The delegations, consisting of MPs from across Party lines, former MPs and… pic.twitter.com/Yo4bVq6Cdn
शिवसेना (यूबीटी) सांसद और प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद कहा, "हमने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए, जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना।"
#WATCH | "We shared our experience with the PM, which he listened to carefully," says Shiv Sena (UBT) MP & delegation member, Priyanka Chaturvedi, after a meeting of multi-party delegations with PM Modi. pic.twitter.com/kjHstrlnUL
— ANI (@ANI) June 10, 2025
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, AIADMK सांसद एम. थंबीदुरई बैठक के लिए पीएम आवास पहुंचे।
विपक्ष और सत्ता साथ आए
इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी, जेडीयू, शिवसेना जैसे एनडीए घटक दलों के साथ-साथ कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी (एसपी) और एआईएमआईएम जैसे विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेता:
- शशि थरूर (कांग्रेस)
- रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
- संजय कुमार झा (जदयू)
- बैजयंत पांडा (भाजपा)
- कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)
- सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी)
- श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)
सभी देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल जिन भी देशों में गया, वहां सभी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "सभी देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है और आने वाले समय में भारत-यूरोप संबंधों में नई शुरुआत देखने को मिल सकती है।"
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सराहा
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रतिनिधिमंडल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की भावनाओं और स्थिति को पूरी ताकत से सामने रखा। अब पीएम मोदी भी इन सभी नेताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद देंगे और मिशन की सफलता को रेखांकित करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में सैन्य कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन में:
- 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।
- 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया।
- भारत ने आतंकवाद के प्रति अपनी शून्य सहनशीलता की नीति को स्पष्ट कर दिया।