'कदम-कदम बढ़ाए जा': देशभक्ति गीत के साथ भारतीय सेना का नया वीडियो; देखिए आतंकी ठिकानों को कैसे किया नेस्तनाबूद

देशभक्ति गीत के साथ भारतीय सेना का नया वीडियो; देखिए आतंकी ठिकानों को कैसे किया नेस्तनाबूद
X
इंडियन आर्मी ने आतंकी ठिकानों को तबाह करने का एक नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा...गीत बज रहा है। देखिए पूरा वीडियो।

Indian Army New Video: भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है। भारतीय सेना देश की सुरक्षा में तैनात है। पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर रही है। शुक्रवार (9 मई) की रात PAK सेना ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 इलाकों पर ड्रोन-मिसाइल से हमले का दुस्साहस किया। हिंदुस्तान की सेना ने करारा जवाब देते हुए आतंकवादी लॉन्चपैड को तबाह कर दिया। सेना की कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को बड़ा झटका लगा। इंडियन आर्मी ने आतंकी ठिकानों को तबाह करने का एक नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखिए देशभक्ति की धुन और जवानों का हौसला।

कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
वीडियो में कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा... ये जिन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा' गीत बज रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय जवान हेवी आर्टिलरी गन से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक-एक करके आतंकी ठिकनों को नेस्तनाबूद कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है-भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड को ध्वस्त कर दिया।

जानिए Indian Army ने X पर क्या लिखा
भारतीय सेना (Indian Army) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर वीडियो शेयर कर लिखा-'ऑपरेशन सिंदूर'....फिर लिखा-भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड को किया ध्वस्त। सेना ने आगे लिखा-08 और 09 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर समन्वित हमला कर उन्हें नष्ट कर राख कर दिया।

आतंकवादी हमलों की साजिश को अंजाम देने का केंद्र था
नियंत्रण रेखा के करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे। भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक महत्वपूर्ण झटका दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story