'ऑपरेशन सिंदूर' का लाइव प्रसारण: भारतीय सेना के तीनों प्रमुख ने देखा, दुर्लभ तस्वीरें जारी; 140 से अधिक आतंकियों के खात्मे का दावा

Operation Sindoor Live telecast
Operation Sindoor Live Telecast : भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी कुछ दुर्लभ और चौंकाने वाली तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। ये तस्वीरें 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सटीक और योजनाबद्ध हमले की परतें खोलती हैं।
सेना द्वारा जारी इन तस्वीरों में हमले की सटीकता, आतंकी ढांचों की स्थिति, और सफल ऑपरेशन के बाद की स्थिति को विस्तार से देखा जा सकता है। यह अभियान भारत की सीमा सुरक्षा, जवाबी क्षमताओं और आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाता है।
वार रूम में एक साथ दिखे तीनों सेना प्रमुख
इन तस्वीरों में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह एक साथ वार रूम में खड़े दिख रहे हैं। संभवत: वे ऑपरेशन सिंदूर की लाइव अपडेट्स देख रहे थे। यानी भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी खुद हर रणनीतिक कदम की निगरानी कर रहे थे। उनके साथ अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी नजर आ रहे हैं।
ड्रोन फुटेज और सैटेलाइट तस्वीरों का लाइव विश्लेषण
रात 1:05 बजे ली गई एक तस्वीर ऑपरेशन के आरंभिक क्षणों को दर्शाती है। इसमें जनरल द्विवेदी और अन्य अधिकारी ड्रोन फुटेज और सैटेलाइट तस्वीरों का लाइव विश्लेषण कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान, सशस्त्र ड्रोन और नौसेना के उपकरण एकसाथ 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे थे। ये ठिकाने उन संगठनों से जुड़े थे जिन्हें पाकिस्तान का प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन प्राप्त था।
140 से ज्यादा आतंकवादी मारे
सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन में 140 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। हमले में स्कैल्प क्रूज मिसाइल, लेजर-गाइडेड बम और सशस्त्र यूएवी जैसी उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। इससे भारत की सैन्य एकजुटता और अत्याधुनिक क्षमताओं की झलक मिलती है।
तस्वीरें सार्वजनिक करना रणनीतिक संकेत
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इन तस्वीरों का सार्वजनिक किया जाना एक रणनीतिक संकेत है। यह न सिर्फ भारत के सैन्य नेतृत्व की तत्परता को दर्शाता है, बल्कि सीमा पार से आने वाले खतरों के प्रति भारत के कड़े रुख और मजबूत जवाब देने की क्षमता का प्रतीक है।
तैयार की आंतरिक पुस्तिका
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की योजना, क्रियान्वयन और परिणामों से जुड़े विवरण को लेकर एक आंतरिक पुस्तिका भी तैयार की है। यह एक असामान्य लेकिन महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो इस अभियान के दायरे और महत्व को रेखांकित करता है।
भारत ने दिया स्पष्ट संदेश
इन दृश्यों के माध्यम से भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बात जब राष्ट्रीय सुरक्षा की होगी तो देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी न केवल रणनीति बना रहे होते हैं, बल्कि सीधे युद्ध कक्ष में मौजूद रहकर उसे अंजाम भी दे रहे होते हैं।
