खुल रही PAK की पोल: ओवैसी बोले-पाकिस्तान से शुरू होता है आतंकवाद, शशि थरूर ने कहा-भारत ने की सटीक कार्रवाई

ओवैसी बोले-पाकिस्तान से शुरू होता है आतंकवाद, शशि थरूर ने कहा-भारत ने की सटीक कार्रवाई
X
Operation Sindoor: पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच दुनिया के सामने उजागर करने भारतीय सांसदों की टीम दुनिया के देशों में पहुंच गई है। शशि थरूर ने न्यूयॉर्क में कहा-मैं सरकार के लिए काम नहीं करता। पाकिस्तान पर कार्रवाई से खुशी हुई। बहरीन में ओवैसी बोले-आतंकवाद पाकिस्तान से शुरू होता है।

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या की। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। 100 आतंकियों को मारा। PAK को घुटने टेकने पर मजबूर किया। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच दुनिया के सामने उजागर करने भारतीय सांसदों की टीम विदेश दौरे पर है। भारत से सभी 7 डेलीगेशन दुनिया के देशों में पहुंचे गए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलिगेशन शनिवार (24 मई) की रात अमेरिका पहुंचा।

मैं सरकार के लिए काम नहीं करता
न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास में बातचीत के दौरान सांसद थरूर ने कहा-मैं सरकार के लिए काम नहीं करता। विपक्षी पार्टी के लिए काम करता हूं। मैंने खुद एक लेख लिखा था। जिसमें कहा था कि अब समय आ गया है कि जोरदार तरीके से हमला किया जाए, लेकिन समझदारी से। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने बिल्कुल यही किया। 9 आतंकवादी ठिकानों, मुख्यालयों और लॉन्चपैड्स पर बहुत सटीक और सोची-समझी कार्रवाई की गई।


हम आतंकवादी के खिलाफ हैं
सांसद शशि थरूर ने कहा-हम 9/11 स्मारक पर यह संदेश देने गए थे कि न्यूयॉर्क ने भी 20 साल पहले आतंकवादी आक्रमण झेला था और हमारा भी वही अनुभव है। हम चाहते हैं कि वे समझें कि इसमें एकजुटता जरूरी है। हमें अमेरिका की तरह दुनिया को एक संकल्प दिखाने की आवश्यकता है कि हम ऐसे आतंकवादी हमलों के खिलाफ हैं और हम कार्रवाई करेंगे।

हमें एकजुट होकर लड़ना होगा
शशि थरूर ने कहा-हम यह याद दिलाने के लिए आए हैं कि यह एक साझा समस्या है लेकिन साथ ही हम पीड़ितों के साथ एकजुटता की भावना से भी आए हैं, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। यह एक वैश्विक समस्या है। हमें इससे एकजुट होकर लड़ना होगा।

हमने ऑपरेशन सिंदूर से कर दिखाया
शशि थरूर ने कहा-हम अब इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि मामले में एक नया निष्कर्ष निकाला जाना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय डोजियर, शिकायतें...सब कुछ आजमा लिया है। पाकिस्तान इनकार करता रहा। किसी को भी दोषी नहीं ठहराया गया। कोई गंभीर आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया गया। उस देश में आतंकी ढांचे को खत्म करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। सुरक्षित पनाहगाहें बनी रहीं। आप (पाकिस्तान) ऐसा करेंगे तो आपको यह वापस मिलेगा और हमने इस ऑपरेशन (ऑपरेशन सिंदूर) के साथ दिखाया है कि हम इसे सटीकता के साथ कर सकते हैं।

हमें युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा-हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और अपने लोगों को 21वीं सदी की दुनिया में लाने के लिए अकेले रहना पसंद करेंगे।

आतंकवाद की समस्या पाकिस्तान से शुरू होती है
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में कहा- हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत कितने सालों से आतंक के खतरे का सामना कर रहा है। आतंकवाद की यह समस्या पाकिस्तान से शुरू होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता देना और समर्थन देना बंद नहीं करता, यह खत्म नहीं होगा। ओवैसी ने कहा-हमारे देश में एकमत है। हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब बात देश की एकता की आती है, तो हम सभी एक साथ खड़े हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story