'आतंकवाद का दंश हम नहीं झेलेंगे': PAK की परतें उधेड़ने निकली शशि थरूर की टीम, जाने से पहले क्या बोले कांग्रेस सांसद?

PAK की परतें उधेड़ने निकली शशि थरूर की टीम, जाने से पहले क्या बोले कांग्रेस सांसद?
X
दुनिया के सामने PAK के आतंक की परतें उधेड़ने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टीम शनिवार (24 मई) को रवाना हुई। विदेश जाने से पहले थरूर ने कहा-हम आतंकवाद का दंश नहीं झेलेंगे।

Operation Sindoor Delegations: पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच दुनिया के सामने उजागर करने भारतीय सांसदों की टीम विदेश दौरे पर है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलीगेशन शनिवार (24 मई) को सुबह दिल्ली से रवाना हुआ। शशि की टीम संयुक्त राज्य अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया सहित पांच देशों का दौरा करेगी। पाकिस्तान कैसे आतंकवाद को पालता-पोसता है? शशि थरूर की टीम दुनिया को बताएगी। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भी देगी।

आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी होगी
विदेश रवाना होने से पहले थरूर ने कहा-हमें आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी होगी। हमें विश्व को यह संदेश देने की आवश्यकता है कि हम चुपचाप आतंकवाद का दंश नहीं झेलेंगे। हम नहीं चाहते कि दुनिया आतंकवाद से सिर्फ इसलिए आंखें फेर ले क्योंकि यह सिर्फ हम झेल रहे हैं।

शांति का मिशन है
थरूर ने कहा-यह शांति का मिशन है। उम्मीद का मिशन है। हम वहां लोगों को अपने अनुभव बताने जा रहे हैं। हमने जो किया वो क्यों किया और भविष्य में आतंकवाद के खिलाफ भारत का रवैया क्या होगा। हम लोगों से मिलेंगे और बताएंगे कि पिछले कई सालों से हम क्या झेल रहे हैं।

45 साल से पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा
सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले डेलीगेशन में शामिल कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा-पिछले 45 सालों से पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। आज मैं कतर, दक्षिण अफ्रीका, इथियोपिया और मिस्र जा रहा हूं ताकि आतंकवाद की सच्चाई को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं।

जानिए शशि की टीम में कौन
शशि थरूर की टीम में लोक जनशक्ति पार्टी से शांभवी चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से डॉ. सरफराज अहमद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, तेलुगु देशम पार्टी के गंती हरीश मधुर बालयोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या, शिव सेना के मिलिंद देवड़ा और दो गैर-राजनेता शामिल हैं। जिनमें तरनजीत सिंह संधू (अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत) और डॉ. वरुण जेफ (डायरेक्टर इंडियन ओशन रीजन) शामिल हैं।

बैजयंत पांडा की टीम रवाना
बीजेपी सांसद जय बैजयंत पांडा की टीम खाड़ी देशों के लिए रवाना हुई। पांडा के नेतृत्व में निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा (सभी भाजपा), असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम), सतनाम संधू (मनोनीत), पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर रवाना हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story