ऑपरेशन सिंदूर: PAK के आतंक की परतें उधेड़ने रवाना होगी 'टीम इंडिया'; 59 नेता 32 देशों में खाेलेंगे पोल

PAK के आतंक की परतें उधेड़ने रवाना होगी टीम इंडिया; 59 नेता 32 देशों में खाेलेंगे पोल
X
पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच दुनिया के सामने उजागर करने बुधवार (21 मई) को 'टीम इंडिया' रवाना होगी। 2 डेलिगेशन विदेश जाकर ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया को बताएगी।

Operation Sindoor Delegations: भारत की 'मोदी सरकार' बुधवार (21 मई) से पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच दुनिया के सामने उजागर करने का कूटनीतिक अभियान शुरू कर रही है। PAK को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर बारे में दुनिया को बताने के लिए देश के 59 सांसद ( 'टीम इंडिया') आज रवाना होंगे। सभी पार्टियों के 59 सांसदों का 7 डेलिगेशन 32 अलग-अलग देशों में जाएगा। पाकिस्तान कैसे आतंकवाद को पालता-पोसता है? भारत के नेता दुनिया को बताएंगे।

पहले दो टीमें होंगी रवाना
बुधवार यानी आज 7 में से 2 डेलिगेशन विदेश रवाना होंगे। पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान जाएगा। इसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. ज़ॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं। ये डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा।

श्रीकांत शिंदे की टीम इन देशों में जाएगी
दूसरा डेलिगेशन का नेतृत्व शिवसेना के सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं। श्रीकांत शिंदे की टीम गुरुवार को रवाना होगी। टीम पाकिस्तान के आतंक की परतें उधेड़ने के लिए यूएई, कांगो, सिएरा लियोन और आखिर में लाइबेरिया जाएगी। शिवसेना सांसद शिंदे की टीम में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, IUML के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजेपी सांसद सस्मिता पात्रा, बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा, बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजन चिनॉय शामिल हैं।

इन देशों में जाएंगे भारत के नेता
सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी, EU, इटली, डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, जापान, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो सिएरा लियोन, यूएसए, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, कोलंबिया, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस, मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का भारत के नेता दौरा करेंगे।

PAK की पोल खोलने जाएंगे ये नेता
बैजयंत पांडा, डॉ. निशिकांत दुबे, फांगोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद, राजदूत हर्ष श्रींगला, रवि शंकर प्रसाद, डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, डॉ. अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एमजे अकबर, पंकज सरन, संजय कुमार झा, अपराजिता सारंगी, अभिषेक बनर्जी, बृज लाल, डॉ. जॉन ब्रिटास, प्रदीप बुरमान, हेमंग जोशी, सलमान खुर्शीद, मोहन कुमार, श्रीकांत शिंदे, बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, डॉ. समीत पाठक, सुमन कुमारी मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, सुजान चिनॉय, डॉ. शशि थरूर, सरफराज अहमद, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुबनेश्वर कालिता, मिलिंद मुरली देवरा, तरंजीत सिंह संधू, तेजस्वी सूर्या, कनिमोझी करुणानिधि, राजीव राय, मीयान अलताफ अहमद, कैप्टन बृजेश चौटाला, प्रेम चंद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, मंजीव एस पूरी, जावेद अशरफ, सुप्रिया सुले, सांसद, राजीव प्रताप रुडी, विक्रम जीत सिंह सहाय, मनीष तिवारी, अनुराग सिंह ठाकुर, लव श्रीकृष्ण देवरायलु, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन और सईद अकबरुद्दीन 7 सर्वदलीय टीम में शामिल हैं।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। भारत ने हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story