Operation Sindoor: पाक ने गोल्डन टेम्पल पर किया था अटैक, सेना ने जारी किया ड्रोन गिराने का वीडियो; डेमो भी दिखाया

indian army live demo: पाकिस्तान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाकर मिसाइलें और ड्रोन दागे थे। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम किया। सेना ने सोमवार (19 मई) को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को तबाह करते हुए का लाइव डेमो दिखाया। वीडियो में देखिए सेना ने कैसे आकाश मिसाइल सिस्टम, एल-70 एयर डिफेंस गन ने स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को हमलों से बचाया...।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division says "After repeated defeats, Pakistan military is unable to face Indian military in conventional operations. It has conveniently outsourced its military tasks to proxies and terrorists. Pak… pic.twitter.com/UxxiVAFZc5
— ANI (@ANI) May 19, 2025
प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थल को बनाया निशाना
15वीं इन्फेंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्री ने बताया-सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने गोल्डन टेंपल की ओर निशाना कर छोड़े गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। मेजर जनरल ने कहा-हमने अनुमान लगाया कि वे(पाकिस्तान) भारतीय सेना के प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थल सहित रिहायशी इलाकों को निशाना बनाएंगे। इनमें से गोल्डन टेंपल सबसे प्रमुख था। हमने गोल्डन टेंपल को एयर डिफेंस कवर देने के लिए अतिरिक्त आधुनिक हथियार जुटाए। 8 मई की सुबह अंधेरे में पाकिस्तान ने ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से हवाई हमले किए।
गोल्डन टेंपल पर एक खरोंच तक नहीं
हम हमले के लिए हम तैयार थे। हमारे बहादुर और सतर्क आर्मी एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को असफल कर दिया। गोल्डन टेंपल पर टारगेटेड सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। गोल्डन टेंपल पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।
भारतीय सेना जिम्मेदार फोर्स
मेजर जनरल ने कहा-भारतीय सेना पेशेवर और जिम्मेदार फोर्स है। हमेशा बिना उकसावे के संयमित तरीके से जवाब दिया है। हमने सटीक हथियारों से सिर्फ आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने भी स्वीकार किया है।
PAK के पास साहस नहीं
मेजर जनरल ने आगे कहा-पाकिस्तानी सेना के पास भारत पर हमला करने के लिए कोई वैध टारगेट नहीं है। ना ही पाकिस्तानी सेना के पास भारतीय सेना का सामना करने का साहस और क्षमता है। पाकिस्तान राष्ट्रीय नीति के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल करता है। पाकिस्तान ने अपनी जमीं से मानवरहित हवाई हथियारों का इस्तेमाल किया है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: A soldier of the Indian Army says, "...Only 10% of the ammunition of ground-based air defence weapons and Army air defence weapons were used...We have recovered Kamikaze drones and micro-drones like YIHA-III and Songar, which are likely of Turkish… https://t.co/E3IjQWrlJ7 pic.twitter.com/5U3wcyFZ5n
— ANI (@ANI) May 19, 2025
हमने PAK की मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया
भारतीय सेना के एक जवान ने कहा-7 मई को हमने पाकिस्तान और पीओके में मुरीदके में लश्कर मुख्यालय जैसे शीर्ष आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। हमें अनुमान था कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा और हमारे मुख्य हवाई ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाएगा। पाकिस्तान ने ड्रोन और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें सीधे स्वर्ण मंदिर पर दागीं। 3 दिनों तक सफलता नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और रॉकेटों से नागरिक क्षेत्रों, गुरुद्वारा साहिब और अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया। हमने सभी हवाई हमलों को रोका। उनकी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including AKASH missile system, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/3HchX0yHJI
— ANI (@ANI) May 19, 2025
डेमो में क्या?
भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया। वीडियो में दिखाया कि 8 मई को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिश को भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने कैसे नाकाम किया।
