ऑपरेशन सिंदूर: IAF प्रमुख का खुलासा, भारत ने पाकिस्तान के 4-5 लड़ाकू विमान गिराए; पाक के दावों पर पलटवार

Air Chief Marshal Amar Preet Singh claims Pakistan was forced to ceasefire.
X

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का दावा- पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया गया। 

भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4–5 लड़ाकू जेट और एक बड़े विमान को मार गिराने का दावा किया।

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओं का खुलासा किया। यह कॉन्फ्रेंस वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कम से कम 4 से 5 लड़ाकू विमान (संभावित F-16 और JF-17) मार गिराए।

एयर चीफ मार्शल का बयान

एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में कई पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में पाकिस्तान के रडार, कमांड और कंट्रोल सेंटर, रनवे, हैंगर और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को नुकसान पहुंचाया गया।

उनके मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान एक C-130 श्रेणी का विमान और संभवतः एक उच्च-मूल्य वाला निगरानी विमान (AEW&C) भी क्षतिग्रस्त हुआ।

पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया

IAF प्रमुख ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को उस स्थिति में ला दिया जहां उसे युद्धविराम की गुहार लगानी पड़ी। उन्होंने बताया कि जब इस्लामाबाद ने नई दिल्ली से संपर्क किया तो भारत ने परिपक्व राष्ट्र की तरह शत्रुता समाप्त करने का निर्णय लिया, क्योंकि अभियान के सभी उद्देश्य पूरे हो चुके थे।

पाकिस्तान के दावों पर पलटवार

पाकिस्तान द्वारा किए गए दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर चीफ मार्शल सिंह ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “उनकी कहानी ‘मनोरंजन की कहानियां’ है। उन्हें खुश रहने दीजिए- आखिर उन्हें भी अपनी साख बचानी होती है और दर्शकों को कुछ दिखाना होता है। मेरे लिए इसकी कोई अहमियत नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा,

“अगर वे सोचते हैं कि उन्होंने हमारे 15 विमान गिरा दिए तो उन्हें वही सोचने दीजिए। मुझे उम्मीद है कि वे खुद इस बात पर यकीन कर लेंगे और अगली बार जब लड़ने आएंगे तो अपनी इन्वेंटरी में 15 विमान कम रखेंगे। तो मुझे इसके बारे में क्यों बात करनी चाहिए? आज भी मैं यह नहीं बताऊंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ, कैसे हुआ- उन्हें स्वयं पता लगाना चाहिए…क्या आपने कोई तस्वीर देखी है जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, कोई हैंगर नष्ट हुआ हो या कुछ टकराया हो? हमने उनकी जगहों की कई तस्वीरें दिखाईं, लेकिन उन्होंने हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए। इसलिए उनकी कहानी ‘मनोरंजन की कहानियां’ है। उन्हें खुश रहने दीजिए- आखिर उन्हें भी अपनी साख बचानी होती है। मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं।”

300 किमी से लंबी मारक क्षमता का इस्तेमाल

सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने इतिहास में दर्ज सबसे लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “हमारे पास 300 किलोमीटर से भी ज्यादा की लंबी दूरी के हमले के स्पष्ट सबूत हैं, जिससे यह साबित होता है कि हमारी क्षमता सटीक, अभेद्य और अचूक है।”

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि

यह अभियान 6 और 7 मई 2025 की रात शुरू किया गया था। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया।

पाकिस्तान ने इसके जवाब में ड्रोन से भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। आखिरकार, 10 मई को पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने भारत से युद्धविराम का अनुरोध किया।

एयर चीफ का संदेश

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने तीनों सेनाओं की संयुक्त योजना और क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा,

“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने साबित किया कि हम अचूक, अभेद्य और सटीक हैं। तीनों सेनाओं ने मिलकर मिशन की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story