ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाक के सभी मंसूबों को कुचल दिया, DGMO बोले- चाइना मेड मिसाइलें नाकाम रहीं, तो तुर्की के ड्रोनों को चुन-चुनकर मारा

DGMO PC Live: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिन से जो तनाव बना हुआ था, अब उसमें अब शांति है। दोनों देशों की सीमाओं पर शांति का माहौल है। रविवार रात बॉर्डर पर कोई फायरिंग नहीं हुई। यह बात सोमवार (12 मई) को ऑपरेशन सिंदूर पर एक उच्चस्तरीय प्रेस ब्रीफिंग के दौरान शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने कही।
सेना अधिकारियों ने खुलासा किया कि भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी मिराज लड़ाकू विमान को रोककर उसे मार गिराया था। ब्रीफिंग के दौरान विमान का मलबा भी दिखाया गया, जो भारत की एकीकृत वायु रक्षा प्रतिक्रिया की सफलता को रेखांकित करता है।
📡देखें लाइव📡
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 12, 2025
➤ राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में #OperationSindoor पर प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस#PIB पर देखिए लाइव📺
➡️फेसबुक: https://t.co/tstAZjUaAi
➡️यूट्यूब : https://t.co/YgNAUsOyAKhttps://t.co/JWab6ol7v0
चीन और तुर्की की मिइसालों के मलबे दिखाए
भारतीय सेना ने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया। बताया कि चीन निर्मित इस मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए किया है। इस दौरान उन्होंने तुर्की निर्मित YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया है।
एयर मार्शल एके भारती ने बताया, हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी। इसीलिए हमने 7 मई को सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। लेकिन आफसोस की बात है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के साथ खड़ी हो गई। उसने इसे अपनी लड़ाई बना ली।
एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की तस्वीरें भी सार्वजनिक की। कहा, इस लड़ाई में हुए नुकसान के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी रही। उसे भेद पाना दुश्मन के लिए नामुमकिन था।
एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की तस्वीरें भी सार्वजनिक की। कहा, इस लड़ाई में हुए नुकसान के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी रही। उसे भेद पाना दुश्मन के लिए नामुमकिन था।
📡देखें लाइव📡
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 12, 2025
➤ राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में #OperationSindoor पर प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस#PIB पर देखिए लाइव📺
➡️फेसबुक: https://t.co/tstAZjUaAi
➡️यूट्यूब : https://t.co/YgNAUsOyAKhttps://t.co/JWab6ol7v0
एयर मार्शल एके भारती ने बताया, पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों को भी हमारे स्वदेशी विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और प्रशिक्षित जवानों ने विफल कर दिया।
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, हमारे सभी सैन्य अड्डे और सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव हैं। जरूरत पड़ने पर किसी भी मिशन को पूरा करने में वह पूरी तरह से सक्षम हैं।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई बोले
- DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आया है। अब हमारी सेना के साथ निर्दोष लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
- 2024 में शिवखोड़ी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्री हों या फिर पहलगाम के मासूम पर्यटक। आतंकवादियों के पाप का घड़ा भर चुका है। आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार कर किए गए हैं।
- हमें अंदेशा है कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी कर रखी थी। 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किए, लेकिन हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हो गए।
- डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया और तब ऑस्ट्रेलिया ने कहावत दी- राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी।
- डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा, आप अगर परतें देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं। भले ही आप सब परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार देगी।
