'PAK पर प्रहार': थरूर बोले-'अब हमला किया तो अंजाम और बुरा होगा', ओवैसी ने कहा-बेवकूफ भारत से मुकाबला करना चाहते हैं

Operation Sindoor Delegations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'टीम इंडिया' अलग-अलग देशों के दौरे पर है। 59 सांसदों का 7 डेलिगेशन 33 देशों में पाकिस्तान में पल रहे आतंक की परतें उधेड़ रहा। PAK को बेनकाब कर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर की टीम गुयाना में है। जॉर्ज टाउन में शशि थरूर PAK को चेतावनी देते हुए कहा-'यदि वे फिर से हमला करते हैं तो उनका हाल इस बार से भी बुरा होगा। इधर कुवैत में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक गलत तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी सेना पर तीखा प्रहार किया है। ओवैसी ने कहा-बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं।
जानिए असदुद्दीन ओवैसी ने क्या-क्या कहा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक गलत तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी सेना पर तीखा प्रहार किया है। ओवैसी ने कहा-बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। ओवैसी ने कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। ओवैसी ने चीन के पुराने सैन्य अभ्यास की तस्वीर को भारत पर जीत के सबूत के रूप में पेश करने के लिए पाकिस्तान पर तंज कसा।
#WATCH कुवैत: भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की...ये बेवकूफ जोकर भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं... उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक… pic.twitter.com/JHnmCfR62p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
'नकल के लिए अक्ल चाहिए'
ओवैसी ने कहा-कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की। ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। ओवैसी ने आगे कहा-2019 में चीनी सेना के सैन्य अभ्यास की एक तस्वीर दी थी और दावा किया था कि यह भारत पर जीत है। पाकिस्तान यही करता है। नकल करने के लिए अक्ल चाहिए। इनके पास अक्ल भी नहीं है। पाकिस्तान जो कुछ भी कर रहा है, उसे जरा भी गंभीरता से न लें।
अगली बार पलटवार उम्मीद से परे होगा
ओवैसी ने आगे कहा-हमारी सरकार ने हर भारतीय की जान की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए हैं। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगली बार अगर पाकिस्तान ऐसा दुस्साहस करेगा, तो यह पलटवार उनकी उम्मीद से परे होगा। ओवैसी ने कहा-जब तक पाकिस्तान आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता देना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या दूर नहीं होगी।
7 डेलिगेशन विदेश दौरे पर है
बता दें कि PAK को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर बारे में दुनिया को बताने के लिए भारत के 59 सांसद ( 'टीम इंडिया') का 7 डेलिगेशन 32 अलग-अलग देशों की यात्रा पर है। एआईएमआईएम नेता ओवैसी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
'अब हमला किया तो और बुरा हाल होगा'
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टीम अमेरिका की यात्रा पूरी करने के बाद गुयाना पहुंचा है। शशि थरूर ने गुयाना के जॉर्ज टाउन में पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी। कहा-'यदि वे (PAK)फिर से हमला करते हैं तो उनका हाल इस बार से भी बुरा होगा। हम चाहते हैं कि दुनिया डर में नहीं साहस के साथ प्रतिक्रिया दे। बता दें कि शशि का शिष्टमंडल पनामा, ब्राजील और कोलोंबिया भी जाएगा।
#WATCH | Guyana: During a media interaction in Georgetown, Congress MP Shashi Tharoor says, "...We are at peace today, and we want to remain at peace. That's also a very strong message, but we want to remain in peace with strength, as your President said yesterday, not out of… pic.twitter.com/dmKj4TQlTe
— ANI (@ANI) May 26, 2025
हम ताकत से शांति में रहना चाहते हैं न कि दहशत से
थरूर ने कहा-'हमारे बीच अभी शांति है। हम शांति में रहना चाहते हैं। यह बहुत बड़ा संदेश है लेकिन जैसा कि आपके राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपनी ताकत के साथ शांति में रहना चाहते हैं न कि दहशत की वजह से। ये लोग कल फिर से हमला करेंगे, यह सोचकर हम दहशत में नहीं हैं। यदि वे फिर हमला करेंगे तो इससे भी बुरा हाल होगा।
