ऑपरेशन सिंदूर: सोफिया कुरैशी बोलीं-नागरिकों को ढाल बना रहा पाकिस्तान, 400 से ज्यादा ड्रोन दागे

Operation Sindoor: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (9 मई) को बताया कि पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी गोलीबारी और घुसपैठ की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने संयम के साथ सटीक कार्रवाई की है।
विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि तंगधार, उरी और उधमपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से 36 स्थानों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोन्स से हमला किया है।
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "On the night of May 7 and 8, the Pakistani army violated Indian airspace several times over the entire western border with the intention of targeting military infrastructure. Not only this, the Pakistani army also fired heavy caliber… pic.twitter.com/H5mkCdPqgW
— ANI (@ANI) May 9, 2025
कर्नल कुरैशी ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अत्यधिक संयम बरतते हुए आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की बजाय नागरिक विमानों की आड़ में सैन्य हमले किए, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के विपरीत है।
ब्रीफिंग के दौरान यह बताया गया कि हमले के समय कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में यात्री विमान उड़ान भर रहे थे, जिससे कई निर्दोष जानें खतरे में पड़ गई थीं।
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, "...Pakistan did not close its civil airspace despite it launching a failed unprovoked drone and missile attack on 7 May at 08:30 hours in the evening. Pakistan is using civil airliner as a shield, knowing fully well that its… pic.twitter.com/VaTB61Wqr6
— ANI (@ANI) May 9, 2025
भारत ने दिया करारा जवाब
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब देते हुए उसके चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए हैं। एक ड्रोन ने पाक के एडी रडार को नष्ट कर दिया है। 7 मई की शाम ताबड़तोड़ ड्रोन हमलों के बाद भी नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किए। वह इन्हें ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि ये तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।
