ऑपरेशन सिंदूर: क्या पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को नुकसान पहुंचाया? CDS अनिल चौहान ने दिया जवाब

CDS Anil Chauha On Operation Sindoor: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार (31 मई) को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के कुछ विमानों को नुकसान होने की बात स्वीकार की है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के उन दावों को गलत बताया, जिसमें कहा गया था कि 6 भारतीय विमानों को मार गिराए गए हैं। अनिल चौहान ने ये बातें सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग में ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में कही।
हमने गलतियों से सीखा
CDS ने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं कि विमान गिराए गए, बल्कि यह है वे क्यों गिरे। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी गलतियों से सीखकर दोबारा पाकिस्तान को जवाब दिया। चौहान ने बताया कि मई में चले 4-दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान भारत ने अपनी रणनीतिक कमियों को पहचाना, उन्हें सुधारा और लंबी दूरी के टारगेट पर फिर से हमला बोला।
जनरल अनिल चौहान ने जोर देकर कहा, ''हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं। सवाल यह है कि क्या हमने अपना लक्ष्य हासिल किया? जवाब है - हां!"
India’s military confirmed for the first time that it lost an unspecified number of fighter jets in clashes with Pakistan in May.
— Bloomberg TV (@BloombergTV) May 31, 2025
Anil Chauhan, chief of defense staff of the Indian Armed Forces, spoke to Bloomberg TV on Saturday, while attending the Shangri-La Dialogue in… pic.twitter.com/9y3GW6WJfn
क्या भारत ने 6 लड़ाकू विमान खोए हैं?
इंटरव्यू के दौरान CDS अनिल चौहान से जब पूछा गया है कि क्या पाकिस्तान ने 6 लड़ाकू विमान मार गिराए हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह दावा बिलकुल गलत है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन इसके कोई सबूत पेश नहीं किए गए।
IAF ने भी कहा था - लड़ाई में नुकसान तो होता है
11 मई को वायुसेना के एयर मार्शल AK भारती ने भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में नुकसान लड़ाई का हिस्सा है। लेकिन ऑपरेशन के दौरान सभी पायलट सुरक्षित रहे। सरकार ने भी इस ऑपरेशन को "हाल के वर्षों में भारत की सबसे बड़ी काउंटर-टेरर एक्शन" बताया है।
