ऑपरेशन सिंदूर: 24 एयरपोर्ट 15 तक के लिए बंद; PM मोदी ने पूर्व सेना प्रमुखों से की मुलाकात

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 मई) को सशस्त्र बलों के प्रमुख अधिकारियों के समूह से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भारत-पाक तनाव के मौजूदा हालातों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पूर्व वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से पाकिस्तान की कायराना हरकतों से निपटने और सीमा पर शांति स्थापित करने संबंधी रणनीतियों पर चर्चा की। इस बीच नागरिक विमानन मंत्रालय ने सरहदी राज्यों पर स्थित 24 एयरपोर्ट से विमान संचालन पर लगी रोक बढ़ा दी।
वीडियो देखें..
#OperationSindoor : प्रधानमंत्री @narendramodi ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की#OperationSindoor #IndianArmedForces #IndianArmy #IndianAirForce #IndiaVsPakistan #DefenceUpdate @PMOIndia @DefenceMinIndia pic.twitter.com/AT1DbQCq52
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 9, 2025
इजरायल की सभी फ्लाइट 25 मई तक रद्द
एयर इंडिया ने शुक्रवार को अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर नई एडवाइजरी जारी की इै। एयर इंडिया ने तेल अवीव (इजरायल) से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए नया अपडेट जारी किया है। बताया कि 25 मई 2025 तक हमारी उड़ानें रद्द रहेंगी। यात्रियों को री-शेड्यूलिंग चार्ज पर छूट और कैंसलेशन पर फुल रिफंड दिया जाएगा।
PM Narendra Modi met a group of armed forces veterans today. PM had an extensive interaction with veterans on various issues on the current situation
— ANI (@ANI) May 9, 2025
This included former Air Force Chiefs, Army Chiefs, Navy Chiefs and other veterans who have extensively served the country. pic.twitter.com/Iit0cRs1tk
इन एयरपोर्ट से उड़ानें प्रतिबंधित
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, पठानकोट, जैसलमेर, जम्मू, बीकानेर, लेह, पोरबंदर सहित 24 हवाईअड्डों से 10 मई तक नागरिक उड़ानों का परिचालन बंद करने का ऐलान किया था। यह प्रतिबंध अब 15 मई तक कर दिया गया है।
