J-K News Update: कुलगाम में 'ऑपरेशन अखल', एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन तेज

J-K News Update: कुलगाम के अखल इलाके में ऑपरेशन अखल जारी है। अब तक एक आतंकी मारा गया है, बाकी की तलाश में ड्रोन-हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन तेज।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में शुक्रवार से शुरू हुआ आतंक विरोधी अभियान 'ऑपरेशन अखल' शनिवार को भी जारी है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी पुष्टि की है।

सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई

ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह (SOG), और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) संयुक्त रूप से शामिल हैं। चिनार कॉर्प्स ने बताया कि यह अभियान दक्षिण कश्मीर के अखल देवसर वन क्षेत्र में चल रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है।

मुठभेड़ की शुरुआत

खुफिया जानकारी के आधार पर कि अखल के जंगली इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं, जिनमें विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की भी आशंका थी, सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया।

ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद

चिनार कॉर्प्स के शनिवार सुबह के अपडेट के अनुसार, "कुलगाम के अखल इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है। अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है।" सूत्रों का कहना है कि अभी भी एक से दो आतंकवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं। उनकी तलाश के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है।

आतंकी गतिविधियों में वृद्धि

यह ऑपरेशन ऐसे समय में हो रहा है, जब जम्मू-कश्मीर में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। अप्रैल 2025 में पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को और सख्त कर दिया है।

स्थानीय प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है। कुलगाम में चल रहे इस ऑपरेशन से आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक और बड़ी सफलता की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story