कॉलेज में आत्मदाह का प्रयास: बालासोर मामले में NCW सख्त, DGP से मांगी रिपोर्ट; NSUI का प्रदर्शन

Odisha Collage Girl Harassment
Balasore College Girl Harassment : ओडिशा में बालासोर के सरकारी कॉलेज में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने खुद को आग लगा ली। वह विभागाध्यक्ष से परेशान थी। यौन शोषण और धमकी देने सहित गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में NSUI ने उग्र प्रदर्शन किया। वहीं महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है। निष्पक्ष जांच कराने और HOD के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए ओडिशा डीजीपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही तीन दिन के भीतर मामले की प्राथमिक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने डीजीपी को पत्र लिखकर निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कराए जाने और दोषी विभागाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। पीड़िता को नि:शुल्क मेडिकल और काउंसलिंग सहायता प्रदान की जाए।
मानसिक शोषण और शैक्षणिक दबाव
शिकायत के मुताबिक, छात्रा लंबे समय से मानसिक तनाव झेल रही थी। विभागाध्यक्ष ने न सिर्फ शारीरिक यातनाएं दी, बल्कि फेल करने की धमकी देकर मासनसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि उसने आत्मदाह जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
विशेष चिकित्सा टीम की निगरानी में उपचार
छात्रा को गंभीर स्थिति में बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेतावनी
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, महिला हिंसा की इस तरह की बर्बर घटनाएं अस्वीकार्य हैं। कॉलेज प्रशासन दोषियों को संरक्षण देने में शामिल मिला तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ओडिशा के बालासोर की बिटिया को न्याय दिलाने एवं सत्ता में बैठे जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने को लेकर एनएसयूआई ओडिशा द्वारा शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव...भाजपा सरकार को जवाब देना पड़ेगा। बेटियों पर अत्याचार ओडिशा नहीं सहने वाला। pic.twitter.com/ehuB4HOygx
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) July 13, 2025
शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव
बालासोर कॉलेज में मामले में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने रविवार को उग्र प्रदर्शन किया। ओडिशा कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें साझा कर लिखा-बिटिया को न्याय दिलाने और सत्ता में बैठे जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने एनएसयूआई ओडिशा ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। भाजपा सरकार को जवाब देना पड़ेगा। ओडिशा अब बेटियों पर अत्याचार नहीं सहने वाला।
#WATCH | Balasore student self-immolation case | Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi and Deputy CM Kanak Vardhan Singh Deo exit AIIMS Bhubaneswar after meeting the student of Fakir Mohan University and her parents. pic.twitter.com/09fpBY6Suv
— ANI (@ANI) July 13, 2025
छात्रा का हाल जानने एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने एम्स भुवनेश्वर पहुंचकर छात्रा का हाल जाना। पीड़िता के पिता ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री ने मेडिकल टीम गठित करने का आश्वासन दिया है। जो दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर बेटी के इलाज की हर संभव व्यवस्था करेगी।
