Nitin Gadkari: पुल हादसों पर नितिन गडकरी सख्त, ठेकेदार-अधिकारी हो जाएं सावधान

वडोदरा पुल हादसा: नितिन गडकरी बोले-ठेकेदार-अधिकारी सतर्क हो जाएं, छोडूंगा नहीं
Nitin Gadkari on Bridge Accident : गुजरात के वडोदरा पुल हादसे पर केंद्रीय परिहवन मंत्री नितिन गडकरी ने सख्त चेतावनी दी है। कहा, अधिकारी और ठेकेदार सुधर जाएं। गड़बड़ी सामने आई तो छोडूंगा नहीं।
वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल टूटने से 16 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। इस मुद्दे पर नितिन गडकरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया।
...तो माफ कर देना चाहिए
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा, हादसा और कंस्ट्रक्शन में गड़बड़ी दोनों अलग चीज है। गलती यदि जानबूझकर नहीं की गई हो तो माफ कर देना चाहिए, लेकिन गड़बड़ी यदि जानबूझकर की गई हो तो ठोकना चाहिए।ठेकेदार-अधिकारियों के पीछे लगा हूं
केंद्रीय मंत्री गड़करी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को मैं छोड़ता नहीं हूं। मैं ठेकेदार और अधिकारियों के पीछे लगा हूं, उन्हें छोड़ूंगा नहीं।कहा-घर जैसे सड़कों की चिंता
केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा, जितनी चिंता मुझे मेरे घर की होती है, उनकी ही चिंता मुझे सड़कों की है। ठेकेदार पैसा कमाएं, लेकिन ज्यादा पैसे लेकर कमाएं न की निर्माण की गुणवत्ता में कटौती करके।
गुजरात में 5 साल में 12 पुल टूटे
गुजरात में पुल टूटने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले पांच साल में मोरबी से लेकर मुमतपुरा तक 12 से अधिक पुल टूटे हैं। इन हादसों में सवा सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बावजूद पुल हादसे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए।
