Niti Aayog meeting: नीतीश कुमार 'नीति आयोग' की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए? बताई ये वजह

नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए? बताई ये वजह
X
Niti Aayog meeting: दिल्ली में शनिवार को हुई नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।

Niti Aayog meeting: दिल्ली में शनिवार को हुई नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वे नीति आयोग की बैठक के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने दिल्ली आए हैं।

नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'नीति आयोग की बैठक के लिए नहीं आए हैं। पीएम और एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेने आए हैं। बैठक का समय थोड़ा बढ़ा दिया गया है, उसी में भाग लेंगे।'

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोदी को केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में हो रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा, 'बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान’ की भी बैठक में चर्चा की जाएगी।'

यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक को नजरअंदाज किया है। पूर्व में भी वे कई बार इससे दूरी बना चुके हैं। लेकिन इस बार उनके एनडीए में शामिल होने और भाजपा के साथ बेहतर रिश्तों के कारण उनका अनुपस्थित रहना विशेष रूप से चर्चा में है।

नीतीश कुमार पर राजद का तंज
नीतीश कुमार के दिल्ली रवाना होने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने तंज कसते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली जाना पड़ा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक से दूरी बनाकर रखते रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें अपनी कुर्सी बचानी है, इसलिए शामिल होने गए हैं।'

प्रधानमंत्री और NDA मुख्यमंत्रियों की बैठक आज शाम होनी है। इसकी अध्यक्षता खुद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी भी शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story