NIA की बड़ी कार्रवाई: आतंकी साजिश के शक में पंजाब, हरियाणा और यूपी में 18 ठिकानों पर छापेमारी!

NIA Raids 21 Locations in 5 States, J&K in ISIS Terror Conspiracy Probe
X

NIA ने 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 21 ठिकानों पर छापेमारी

एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। यूट्यूबर और विदेश में रह रहे युवक पर भी जांच।

NIA raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी साजिश से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, पंजाब में 6 स्थानों, हरियाणा में 9 और उत्तर प्रदेश में 3 जगहों पर रेड की गई।

पंजाब में जांच का फोकस

जालंधर, होशियारपुर और मानसा जैसे जिलों में एनआईए की टीमें पहुंचीं। होशियारपुर के टांडा क्षेत्र में पंजाब पुलिस की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया गया।

मानसा के बुढ़लाडा कस्बे में यूट्यूबर सुखबीर सिंह के घर पर भी तड़के रेड हुई। हालांकि उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। एनआईए ने करीब 1.5 घंटे की तलाशी में दस्तावेज खंगाले और परिजनों को बताया गया कि सुखबीर को चंडीगढ़ स्थित एनआईए दफ्तर में हाजिर होना होगा।

पाकिस्तान कनेक्शन की जांच

छानबीन में खुलासा हुआ कि यूट्यूबर सुखबीर सिंह और पाकिस्तानी नागरिक शहजाद भट्टी के बीच वॉट्सऐप या अन्य चैटिंग एप्स के जरिए संदिग्ध बातचीत हुई है। एनआईए को शक है कि इसमें देशविरोधी गतिविधियों की योजना का संकेत हो सकता है।

हरियाणा में संदिग्धों के घर रेड

हरियाणा के यमुनानगर में कुलबीर सिंह संधू और जॉनी के घरों पर छापेमारी की गई। दोनों आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में वांछित हैं। इसके अलावा करनाल के आरके पुरम इलाके में गली नंबर 19 स्थित एक घर पर भी रेड हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वहां रहने वाला युवक वर्तमान में ब्रिटेन में है और उसका पंजाब के एक आरोपी से वित्तीय लेन-देन हुआ है।

एनआईए की प्राथमिक जांच का निष्कर्ष

एनआईए का मानना है कि यह रेड आतंकी नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और सोशल मीडिया के जरिए उकसाई गई गतिविधियों को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story