Bengal Waqf Act violence: वक्फ कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन, मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

West Bengal Murshidabad Waqf Act Violence father son killed
X
Murshidabad Violence
Waqf Act violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार (12 अप्रैल) को वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी है।

West Bengal Waqf Act violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार (12 अप्रैल) को वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जाफराबाद के समसेरगंज इलाके में 74 वर्षीय हरगोबिंद दास और उनके 40 वर्षीय बेटे चंदन दास को उनके घर में छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें घर के अंदर पड़ी मिलीं और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने घर लूटने के बाद उन्हें मार डाला।

पुलिसकर्मियों पर भी हमला
शनिवार को ही धुलियान इलाके में एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले शुक्रवार (11 अप्रैल) को भी समसेरगंज और सुती में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जहां पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया। पुलिस ने अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

ममता बनर्जी बोलीं- 'कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगे'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "यह कानून हमारी सरकार ने नहीं बनाया। केंद्र सरकार से पूछें कि उन्होंने ऐसा कानून क्यों बनाया? हम इसका विरोध करते हैं और इसे बंगाल में लागू नहीं होने देंगे। फिर यह हिंसा क्यों?" उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

क्या है वक्फ एक्ट विवाद?
केंद्र सरकार द्वारा पारित इस कानून का विरोध करने वालों का कहना है कि यह मुस्लिम धार्मिक संस्थाओं की स्वायत्तता को कमजोर करता है। जबकि केंद्र का दावा है कि यह संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन के लिए जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story