सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला: पीड़ित और अभियुक्त के बीच समझौत से रद्द नहीं होगा यौन उत्पीड़न का मामला

Supreme Court on Free Ration
X
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना पर सवाल उठाए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में समझौते को अस्वीकार करते हुए अभियुक्त पर कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे मामलों में समझौता नहीं हो सकता।

SC on sexual harassment case: सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में एक अहम फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में समझौता मान्य नहीं हो सकता। कोर्ट ने राजस्थान के गंगापुर शहर की एक नाबालिग दलित लड़की के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में यह बात कही । नाबालिग लड़की ने अपने शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कोर्ट ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच समझौता कर केस रद्द नहीं किया जा सकता।

हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
इस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को राहत देते हुए एफआईआर रद्द कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश खारिज कर दिया। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरोपी शिक्षक पर 2022 में पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में पीड़िता के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

समझौते का आधार अस्वीकार
अभियुक्त शिक्षक ने लड़की के परिवार से एक स्टाम्प पेपर पर कथित तौर पर समझौता करवाया था। इस समझौते में कहा गया था कि शिकायत गलतफहमी के कारण की गई थी। पुलिस ने इस बयान को मानते हुए रिपोर्ट फाइल की थी, लेकिन निचली अदालत ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद आरोपी ने हाई कोर्ट का रुख किया, जिसने एफआईआर रद्द कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के इस निर्णय को पलटते हुए कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में समझौते के आधार पर कार्रवाई नहीं रोकी जा सकती।

सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई
इस मामले में रामजी लाल बैरवा नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने तर्क दिया कि यौन उत्पीड़न जैसे मामलों में समझौते का कोई आधार नहीं होना चाहिए। न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार और न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार की पीठ ने बैरवा की याचिका को स्वीकार करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

पीड़िता के अधिकारों की सुरक्षा पर जोर
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले में कोर्ट ने साफ संदेश दिया कि यौन उत्पीड़न के मामलों में समझौता पीड़िता के न्याय पाने के अधिकार को कमजोर नहीं कर सकता। कोर्ट ने पीड़िता के अधिकारों की सुरक्षा और न्याय प्रक्रिया की निष्पक्षता पर जोर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का समझौता मंजूर नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story