Rahul Gandhi on Maharashtra election voter list: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (7 फरवरी) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गंभीर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेताओं के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पांच महीनों के अंदर महराष्ट्र में में 39 लाख नए वोटर जोड़े गए, जो हिमाचल प्रदेश की कुल मतदाता संख्या के बराबर है। ये कैसे संभव है। इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने करारा जवाब दिया। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी झूठे दावे कर लोगों को कंफ्यूज कर रहे हैं।
राहुल गांधी बोले- वोटर लिस्ट में मिली हैं गई गड़बड़ियां
राहुल गांधी ने कहा कि हमाराी टीम ने वोटर लिस्ट को स्टडी किया है। हमने इसमें कई अनियमितताएं पाई हैं। राहुल गांधी ने कहा कि 2019 से 2024 के बीच 32 लाख वोटर जुड़े थे, लेकिन केवल 5 महीनों में 39 लाख वोटर कैसे जुड़ सकते हैं? कांग्रसे नेता ने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल जांच शुरू करने की मांग की। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से विधानसभा और लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट उपलब्ध करवाने की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है।
यहां देखें राहुल गांधी का पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस:
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We represent on this table - the entire opposition that fought the last election in Maharashtra. We are going to bring some information about the election. We studied the details - the voters and the voting list.… pic.twitter.com/OeDR2NeKT1
— ANI (@ANI) February 7, 2025
फडणवीस बोल- राहुल गांधी लोगों को भ्रमित कर रहे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों का खंडन किया। फडणवीस ने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही इस मुद्दे पर सफाई दे चुका है। राहुल गांधी सिर्फ हार को छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार का विश्लेषण करना चाहिए। राहुल गांधी को इस तरही के झूठे दावे करके जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए।
महाराष्ट्र चुनाव में NDA ने किया था शानदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 288 में से 235 सीटें जीतीं। वहीं, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को केवल 49 सीटों पर संतोष करना पड़ा। विपक्ष को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद विधानसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, नतीजे एमवीए के पक्ष में नहीं आए।
राहुल बोले- ‘हमारा वोट कम नहीं हुआ, बीजेपी का बढ़ा
राहुल गांधी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि कामठी क्षेत्र में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 1.36 लाख वोट मिले थे और विधानसभा चुनाव में भी लगभग उतने ही वोट मिले। वहीं, बीजेपी को लोकसभा में 1.19 लाख वोट मिले थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए 35,000 नए वोट जुड़ गए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नए वोटर बीजेपी के पक्ष में जोड़े गए हैं। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का स्ट्राइक रेट 90% से ऊपर चला गया। यह पूरी तरह से चुनावी गड़बड़ी है।
चुनाव आयोग करे गहराई से जांच: संजय राऊत
कांग्रेस, शिवसेना और एमवीए में शामिल दूसरी पार्टियों ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि चुनाव आयोग को पारदर्शिता बनाए रखनी चाहिए। अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है, तो इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए। यह लोकतंत्र की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
क्या यह मुद्दा लोकसभा चुनाव में बनेगा बड़ा हथियार?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। विपक्ष इसे लेकर बीजेपी पर हमलावर हो सकता है, जबकि बीजेपी इसे झूठा प्रचार बता रही है। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इस पूरे विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या यह मामला आगे भी चर्चा का विषय बना रहेगा।