कौन होगा अगला CBI डायरेक्टर? PMO में मीटिंग, राहुल गांधी भी पहुंचे

CBI new director appointment: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसमें हिस्सा लेने विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे हैं। इस बैठक में सीबीआई के वर्तमान डायरेक्टर सुबोध कुमार जैसवाल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए प्रमुख के नाम पर विचार किया जाएगा।
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश शामिल होते हैं।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at Prime Minister's Office, in Delhi. pic.twitter.com/jnbsHbYcs8
— ANI (@ANI) May 5, 2025
सीबीआई निदेशक का कार्यकाल 2 साल होगा
साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए थे। कोर्ट ने कहा था कि छह महीने से कम का कार्यकाल शेष रहने वाले किसी भी अधिकारी को सीबीआई निदेशक के पद के लिए विचार नहीं किया जा सकता है। न्यायालय ने यह भी कहा कि निदेशक का कार्यकाल 2 वर्ष से कम नहीं हो सकता है और नियुक्ति समिति की सहमति से ही उनका तबादला किया जा सकता है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम 2003 ने सीबीआई निदेशक का कार्यकाल 2 वर्ष निर्धारित किया है।
