पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी: अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर धमकाया, SPG अलर्ट

PM Modi Death Threat
X
एक अज्ञात शख्स ने गुरुवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी।
पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार(28 नवंबर) को एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर यह धमकी दी गई। SPG और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

PM Modi Death Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार(28 नवंबर) को एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर पीएम मोदी को जान से मारने की बात कही। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले शख्स का पता लगाने के लिए साइबर सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

पीएम मोदी को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बीते 6 साल में यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी को ऐसी धमकी दी गई है। 2018 में महाराष्ट्र के एक अलाउद्दीन नामक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 2022 में केरल के जेवियर नाम के एक युवक ने चिट्ठी भेजकर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी के पंजाब के दौरान, उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था।

ये भी पढें: कनाडा का यू टर्न: PM मोदी पर लगाए आरोपों से पलटी ट्रूडो सरकार, कहा- हमारे पास कोई सबूत नहीं

दो मामले जब पीएम मोदी को मिली धमकी

  • 2023 में आत्मघाती बम हमले की धमकी: 22 अप्रैल 2023 को, पीएम मोदी को एक पत्र के माध्यम से आत्मघाती बम हमले की धमकी दी गई थी। यह चिट्ठी केरल के जेवियर नाम के शख्स ने लिखा गया था। धमकी भरी यह चिट्ठी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय में भेजी गई थी।
  • 500 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग: 6 अक्टूबर 2023 को, पीएम मोदी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल में 500 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। ईमेल में धमकी दी गई थी कि अगर यह राशि नहीं दी गई, तो नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ा दिया जाएगा।

ये भी पढें: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी: PM माेदी ने दी बधाई; कहा- विकास और सुशासन की हुई जीत

SPG के पास है पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा
पीए मोदी की सुरक्षा का जिम्मा विशेष प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के पास है। SPG के जवान अत्याधुनिक हथियारों और कई एडवांस्ड डिवाइसेज से लैस होते हैं। पीएम के दौरे के दौरान स्थानीय पुलिस, ASL टीम और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर सुरक्षा व्यवस्था करती हैं। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए पहले ही प्लान तैयार होता है। वैकल्पिक रोड रूट और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था पहले से की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story