पहलगाम हमला: भारत के एक्शन से PAK में खलबली; शरीफ सरकार ने ISI चीफ को बनाया नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

Asim Malik appointed National Security Advisor
X
पाकिस्तान में बड़ा बदलाव। शरीफ सरकार ने ISI चीफ को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सेना में बड़ा बदलाव हुआ है। PM शहबाज शरीफ ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की जिम्मेदारी सौंपी है।

Kashmir Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है। भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खलबली मची है। भारत की सैन्य कार्रवाई की दहशत के बीच पाकिस्तान सेना में बड़ा बदलाव हुआ है। PM शहबाज शरीफ ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की जिम्मेदारी सौंपी है। पाक सरकार ने नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि 2022 में मुईद यूसुफ के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था।

देर रात जारी किया नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने 29 अप्रैल को असीम मलिक को NSA की कमान सौंपी थी। लेकिन इसका नोटिफिकेशन बुधवार (30 अप्रैल) को देर रात मीडिया में जारी किया गया। असीम मलिक को ISI प्रमुख के तौर पर पिछले साल सितंबर में नियुक्त किया था। अब उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है। माना जा रहा है कि भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया के मद्देनजर पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।

भारत के उठाए कई बड़े कदम
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी है। भारत की सख्त कार्रवाइयों से पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। PM मोदी अब तक कई हाईलेवल बैठकें कर बड़े कदम उठा चुके हैं। PM मोदी ने सेनाओं को फ्री-हैंड दे दिया और कहा कि सेना ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करे।

पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद
भारत सरकार की कार्रवाई से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पाकिस्तान ने आईएसआई चीफ आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है। साथ ही पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए। शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैया से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं।

अताउल्लाह तरार का दावा
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा है कि भारत 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। तरार नेसोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर वीडियो जारी कर कहा था कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया तो उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story