ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला, सुदर्शन-400 बना ढाल, ड्रोन से PAK डिफेंस सिस्टम तबाह

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इसके तहत भारत ने बुधवार रात को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के S-400 (सुदर्शन 400) ने ढाल बनकर दागी गई मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसके बाद गुरुवार सुबह भारत ने हार्पी ड्रोन से हमला करके पकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू को तबाह कर दिया।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे इसकी जानकारी दी और बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नष्ट कर दिया गया।
Pakistan's Air Defence units suffer serious damage: Sources
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/epq5uKtYep#Pakistan #AirDefence pic.twitter.com/Cow5MGt8Zb
ऑपरेशन सिंदूर Live Update
- अमेरिका ने कहा-लाहौर को छोड़ें, अपना बचाव करें
- पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान ने बड़ी संख्या में एयरफोर्स के F-16 और JF-17 के अलावा अन्य एयरक्राफ्ट तैनात कर दिए हैं। F-16 और JF-17 लाहौर के आसमान में उड़ान भर रहे हैं।
- भारत के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान में आम नागरिक ही नहीं, नेता भी डर के मारे कांप रहे हैं। इसका जीता जागता सबूत है पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल। ताहिर संसद में रोने लगे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वह कर रहे हैं- 'या खुदा आज हमें बचा ले।'
Pakistani MP Major Tahir Iqbal who is a former armymen cries and pleads to Munir to save them. pic.twitter.com/kABPLbyrvt
— News Arena India (@NewsArenaIndia) May 8, 2025
- अमेरिका ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे लाहौर छोड़ दें और अगर पाकिस्तान जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसे कैंसिल कर दें।
- पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलाबारी कर पुंछ के एक मंदिर, गुरुद्वारा और मस्जिद को नुकसान पहुंचाया गया।
- ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सचिवों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने देश का आंतरिक सुरक्षा-सतर्कता और परिचालन तैयारियों समेत कई मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिया। पीएम मोदी ने सचिवों को निरंतर सतर्कता और स्पष्ट संवाद बनाए रखने को कहा है।
गुरदासपुर में रोज ब्लैकआउट
पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में रोज रात को ब्लैक आउट रहेगा। अगले आदेश तक रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा। पूरा जिला रात को अंधेरे में डूबा रहेगा। गुरदासपुर पाकिस्तान बॉर्डर के सटा हुआ है। भारत-पाक सीमा पर संवेदनशील माहौल के कारण भारत सरकार और पंजाब सरकार आदेश जारी किया है।
Operation Sindoor
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 8, 2025
Pakistan's Bid to Escalate Negated- Proportionate Response by India.https://t.co/E6e65goX9R#OperationSindoor@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India pic.twitter.com/mURL8hplRA
भारत ने कैसे नाकाम की पाक की कोशिश
पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से बुधवार (7 मई) की रात अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने पहले ही सीमाओं पर S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा है। जैसे ही पाक ने मिसाइलों से हमला किया, वैसे ही 'सुदर्शन 400' कवच बना और पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया।
पाकिस्तानी गोलीबारी में कई लोगों की मौत
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है। भारत को पाकिस्तान से मोर्टार और तोपखाने की आग को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
