Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक में जैश के आतंकी मसूद अजहर का खानदान तबाह; 10 रिश्तेदार सहित 14 ढेर

masood azhar family killed on operation sindoor
X
Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक में जैश के आतंकी मसूद अजहर का खानदान तबाह; 10 रिश्तेदार सहित 14 ढेर
Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया कर पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। हमले में  जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर का कुनबा तबाह हो गया।

Operation Sindoor: भारत ने 'पहलगाम आतंकी हमले' का बदला ले लिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.05 से 1.30 बजे तक 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हवाई हमले में पाकिस्तान के टॉप आतंकी मसूद अजहर का कुनबा तबाह हो गया। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार गुर्गे ढेर हो गए। जैश-ए-मोहम्मद ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। मृतकों को बुधवार(7 मई) को ही दफ्नाया जाएगा।

मैं भी मर जाता तो अच्छा होता
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अपने बयान में कहा-मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन और मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रउफ के पोते-पोतियां हमले में मारे गए। कई परिवार के सदस्य घायल हो गए। हमले में परिवार के खात्मे के बाद मसूद अजहर ने कहा कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता।

देखते ही देखते सब कुछ नष्ट
बता दें कि भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। हमले के बारे में पाकिस्तान के एक शख्स ने अपनी आंखों देखी बताई है। मुरीदके में एक व्यक्ति ने कहा- 12:45 बजे थे। हम सो रहे थे। पहले एक ड्रोन आया। थोड़ी देर बाद तीन अन्य ड्रोन आए और मस्जिदों पर हमला कर दिया। सब कुछ नष्ट हो गया।

22 अप्रैल को हुई थी 26 की हत्या
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' बदला लिया। हमले में 90 आतंकियों के ढेर होने की खबर है। इनमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल हैं। मलिक मुरिदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story