पाकिस्तान को बड़ा झटका: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने जैश के 7 आतंकी किए ढेर

India-Pakistan tension: भारत ने पाकिस्तान को फिर बड़ा झटका दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (9 मई) को जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। सुरक्षा बल ने गोलीबारी कर घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को ढेर कर दिया। घुसपैठिए जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं।
At around 2300 hours on 8 May 2025, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K. @BSF_India @PMOIndia @HMOIndia @PIBHomeAffairs @PIB_India @BSF_SDG_WC @mygovindia
— BSF JAMMU (@bsf_jammu) May 8, 2025
अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, 8 मई की रात 11 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान अपने आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराना चाहता था। घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर बीएसएफ की नजर पड़ गई। बीएसएफ ने अंधाधुंध गोलियों चलाकर जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकी ढेर कर दिए।
#WATCH | On 8-9 May 2025, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K by killing at least seven terrorists and causing extensive damage to the Pakistan Post Dhandhar, says BSF.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Source: BSF) pic.twitter.com/c2MWOUuvQs
सेना ने कहा-रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे
बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम S-400 से इन हमलों को नाकाम किया। भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी नापाक मंसूबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
22 को 26 बेकसूरों की हत्या
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइलें दाग रहा है। भारत पलटवार कर मिसाइलों को नष्ट कर रहा है। दोनों देशों के बीच हमला जारी है।
