LIVE- पाकिस्तान का जम्मू, राजस्थान और पंजाब पर हमला: भारत ने जबावी कार्रवाई में दागी मिसाइलें; पाक के 4 फाइटर जेट गिराए

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई) रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सरहदी इलाकों में ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिश की। भारतीय सेना ने S-400 और L-70 सहित अन्य एयर रक्षा प्रणालियों की मदद से न सिर्फ पाकिस्तानी मिसाइलें ध्वस्त कीं। बल्कि, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया। भारत की ओर से लाहौर में मिसाइलें दागी गई हैं।
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 100 से अधिक ड्रोन-मिसाइल और 4 फाइटर जेट मार गिराए हैं। साथ ही दो पायलेटों को हिरासत में लिया गया है। उसके एयर डिफेंस सिस्टम और पोर्ट ध्वस्त किए जान की खबरें हैं। डीआरडीओ ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है।
ऑपरेशन सिंदूर LIVE
- दो पाकिस्तानी पायलट गिरफ्तार
भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के पायलट जिंदा पकड़े हैं। एक पायलट को राजस्थान के जैसलमेर और दूसरे को जम्मू-कश्मीर के अखनूर कस्बे से जिंदा पकड़ा गया है। - उरी सेक्टर में होटल के बाहर विस्फोट
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में रिहाइशों इलाकों को निशाना बनाया। यहां होटल के बाहर विस्फोट हुआ है। मौके से पाकिस्तानी गोले के सबूत मिले हैं।#WATCH | J&K: Pakistan targets civilian areas in Uri sector. Visuals outside a hotel where Pakistani shells dropped.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/YcFHSxkXGt - नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन ध्वस्त
भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस सेक्टर में दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है। - AWACS विमान मार गिराया
भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया, पंजाब प्रांत में AWACS विमान को मार गिराया। - रक्षा मंत्रालय ने बताया-भारत को नुकसान नहीं
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया, लेकिन गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग कर तय मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप खतरों को बेअसर कर दिया गया है। किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है। भारत अपनी संप्रभुता और देशवासियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।Ministry of Defence tweets, "Military stations at Jammu, Pathankot & Udhampur were targeted by Pakistani-origin drones and missiles along the International Border in J&K today. The threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities in line with… pic.twitter.com/Zhor7m67xu
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - पाकिस्तान का पायलट गिरफ्तार
भारतीय नौ सेना ने अरब सागर में कार्रवाई शुरू की। वहीं भारतीय सेना ने पाक के एक पायलट को कब्जे में लिया है। जम्मू और कश्मीर के उरी में भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। इस दौरान तेज धमाके होत रहे। - गृहमंत्री अमित शाह ने ली जानकारी
गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के डीजी से बात कर सीमा सुरक्षा की जानकारी ली। एयरपोर्ट सुरक्षा के संबंध में सीआईएसएफ के महानिदेशक से भी बात की।
भारत की तीनों सेनाएं (जल, थल और वायुसेना) एक्शन में हैं। - पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट ध्वस्त
राजस्थान के जैसलमेर भी में पाकिस्तान का एक F-16 फाइटेर जेट ध्वस्त किया गया है। भारत द्वारा 100 ड्रोन और चार फाइटर जेट ध्वस्त किए जाने की खबर है। - विदेश मंत्री ने यूरोपीय यूनियन से बात की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की। ट्वीट कर बताया कि आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की है। किसी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी। - पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन अटैक
भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में एक साथ जवाबी कार्रवाई शुरू की है। लाहौर, करांची, इस्लामाबाद और सियालकोट में ड्रोन अटैक किया है। लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए जाने की सूचना है। - पाक ने सेना के कैम्पों को निशाना बनाया
पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सेना के कैम्प को निशाना बनाया है। हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन के जरिए इन सैन्य इकाइयों को टारगेट किया है। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों के जरिए खतरे को बेअसर कर दिया है। कोई नुकसान नहीं हुआ। - जम्मू कश्मीर के राजौरी में फियादीन हमले की कोशिश नाकाम।
- पाकिस्तान की 8 मिसाइलें ध्वस्त
भारत की वायु रक्षा इकाइयों ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया पर लक्षित पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को नष्ट किया है। जम्मू में एक युवक ने बताया कि हमें सेना पर पूरा भरोसा है। गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। आसमान में धुआं देखा गया। पूरी तरह से ब्लैकआउट है।#WATCH | "Sounds of shelling and firing can be heard. Smoke was seen in the sky. There is a complete blackout. We have full faith in our army," says a resident of Jammu
— ANI (@ANI) May 8, 2025
As per Defence sources, Pakistan launched 8 missiles at Satwari, Samba, RS Pura and Arnia sector, All… pic.twitter.com/hkXNm2KNqT - पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम ध्वस्त
भारत ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। भारत लाहौर हौर सियालकोट में ड्रोन अटैक किए हैं। - प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी
भारत ने पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट मार गिराए हैं। इनमें एफ-16 और 2 जेएफ-17 लड़ाकू विमान शामिल हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमले की जानकारी दी। - भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की
पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन अटैक किया गया है। - अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से बात की
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात कर तनाव कम करने पर जोर दिया। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की भी बात कही है। - रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुखों से बात की
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों से बात की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा स्थितियों की जानकारी ली। - धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि जम्मू में जारी रेड अलर्ट के चलते एहतियात के तौर पर मैच रद्द किया गया है।IPL 2025: Clash between Punjab Kings and Delhi Capitals stopped due to floodlight failure at the HPCA Stadium pic.twitter.com/xk3Vl01ylD
— IANS (@ians_india) May 8, 2025 - पठानकोट में मिसाइल तबाह
श्रीनगर और चंडीगढ़ में भी पूर्ण ब्लैक आउट किया गया है। पंजाब के पठानकोट में एक मिसाइल तबाह की गई है। - राजस्थान सीएम हाउस में आपात बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच सीएम हाउस में उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी कानून व्यवस्था शामिल हुए। - गुराजत के कक्ष में भी ब्लैक आउट किया गया है। आसपास गांवों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
- पाकिस्तान की 8 से ज्यादा मिसाइलें ध्वस्त
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं है। सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने ध्वस्त कर दिया है। S-400, L-70 और सिलका सिस्टम की मदद से ये मिसाइल ध्वस्त की गई हैं।
- जालंधर में ब्लैकआउट, बीकानेर में चेतावनी
पंजाब के जालंधर में भी पूर्ण ब्लैक आउट किया गया है। वहीं राजस्थान के बीकानेर में ब्लैकआउट के बीच एलाउंस कर लोगों घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी जा रही है।#WATCH | A complete blackout has been enforced in Bikaner, Rajasthan. pic.twitter.com/nSH7siGaGf
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - धर्मशाला में ब्लैक आउट, IPL मैच रोका
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी ब्लैक आउट किया गया है। ब्लैक आउट के चलते पंजाब-दिल्ली के बीच खेला जा रहा आईपीएल मैच भी रोकना पड़ा। स्टेडियम की लाइट बंद कर दी गई है। - जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन ध्वस्त
राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। इस दौरान आसमान में बिजली चमकी और तेज धमाका हुआ। इस समाचार एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में कुछ लोगों की आपस में बातचीत भी सुनाई दे रही है।#WATCH | Pakistani drones intercepted by Indian air defence in Jaisalmer. Explosions can be heard, and flashes in the sky can be seen.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Editors note: Background conversation is of ANI reporters witnessing live interception of Pakistani drones by Indian Air Defence ) pic.twitter.com/Ca1vpmNtjV - होशियारपुर में ब्लैकआउट
पंजाब के होशियारपुर वायुसेना से मिले निर्देशों के बाद तत्काल ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा, अगले आदेश तक ब्लैकआउट जारी रहेगा।Hoshiarpur, Punjab: Deputy Commissioner of Hoshiarpur, Aashika Jain says, "An immediate blackout is being enforced across Hoshiarpur district, which will remain in effect until further notice" pic.twitter.com/Kh0gmIpFQh
— IANS (@ians_india) May 8, 2025 - राजस्थान के बाड़मेर में भी पूर्ण ब्लैकआउट किया गया है। इस दौरान सायरन भी बजने लगा।
- जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है तथा पूरे जिले में सायरन बजने की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
#WATCH | J&K | A complete blackout has been enforced in Akhnoor of Jammu Division; sirens are being heard. pic.twitter.com/Jgftczowww
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - पंजाब के अमृतसर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Amritsar, Punjab pic.twitter.com/ulAxYCeF4y
— ANI (@ANI) May 8, 2025 - जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। अभी कोई विस्फोट या सायरन की आवाज़ नहीं सुनाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के हवाई हमले के बीच धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच रद्द, दर्शकों को स्टेडियम से निकाला गया
सरहदी इलाकों में हाई अलर्ट
पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान जैसे सरहदी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के गुरदासपुर और राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में रोजाना रात 9 से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। प्रशासन ने इन इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। श्रीगंगानगर और बीकानेर में ड्रोन उड़ानें और आतिशबाजी करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान की कायराना हरकत।
— Panchjanya (@epanchjanya) May 8, 2025
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू एयरपोर्ट पर हमला।
पूरे जम्मू में बज रहा है सायरन, जम्मू में पूरी तरह ब्लैकआउट।
जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, सतवारी कैंट पर पर हमला। pic.twitter.com/yxRXGMmFph
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने रूस से मिले S-400 डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करके इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसके जवाब में गुरुवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया, जिसमें इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
#BREAKING: Jammu at present is under attack. Drones across the night sky. Blackout has happened across the city. Indian forces neutralising the threat. pic.twitter.com/lvUxq5Opgv
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 8, 2025
इन शहरों में ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर बताया, पाकिस्तान ने अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से सभी हमलों को विफल कर दिया।
