India-Pakistan tensions: रक्षा मंत्रालय में बड़ी बैठक, राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों के बीच दो घंटे हुई चर्चा

Defense Minister Rajnath Singh at BRO program
X
बीआरओ के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुखों के साथ 2 घंटे तक चर्चा चली। सेना प्रमुखों ने पाकिस्तान के साथ चल रहे हालात की जानकारी दी।

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुखों के साथ 2 घंटे तक चर्चा चली। सेना प्रमुखों ने पाकिस्तान के साथ चल रहे हालात की जानकारी दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान के साथ चर्चा की।

कल हुई थी सर्वदलीय बैठक
बता दें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गुरुवार, 8 मई को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक हुई थी। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को जानकारी दी थी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। राजनाथ सिंह ने कहा था कि 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, अब तक ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और गिनती अभी भी जारी है।

अब्दुल्ला जम्मू रवाना
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना हुआ। कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जम्मू जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story