India attacked Pakistan: भारत का तगड़ा पलटवार, पाक का AWACS बर्बाद; लाहौर से कराची तक धुंआ-धुंआ; मची खलबली

India attacked Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। गुरुवार शाम को पाकिस्तान ने अचानक भारत के कई शहरों पर हवाई हमला किया। ड्रोन के अलावा मिसाइलें दागीं, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए रात में ही पाकिस्तान के 4 बड़े शहरों- लाहौर, इस्लामाबाद, कराची और सियालटकोट पर एकसाथ हमला किया। ड्रोन के साथ ही मिसाइलें दागीं। इतना ही नहीं, भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में भी हवाई हमले किए। इन हमलों से पीओके के साथ ही पाकिस्तान के बड़े शहरों में भारी नुकसान हुआ है।
ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारत के INS Vikrant ने पाकिस्तान के सबसे बड़े कराची बंदरगाह को भारी नुकसान पहुंचाया है। भारतीय हमले के बाद पीओके में पूरी तरह ब्लैकआउट हो गया है। इतना ही नहीं, लाहौर के नेवी कैंप पर भी भारत ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में कैंप को भारी नुकसान पहुंचा है।
Karachi Port 🔥🔥 pic.twitter.com/iqrFJCuklJ
— Gujarat Titans (@Gujrat_titans_) May 8, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय नौसेना ने आईएनएस विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर रखा था। नौसेना का ये स्ट्राइक जहाज करवर तट के पास तैनात किया गया था। इसके स्ट्राइक ग्रुप में एक विमानवाहक पोत, विध्वंसक, फ्रिगेट, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत और दूसरे सहायक जहाज शामिल रहते हैं।
Our Pride INS VIKRANT 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/nfJCqH6Bgi
— KL BASIT (@klbasit1) May 8, 2025
IF Reports are True the this is the
— Dhruv (Parody) (@_dhruv_101) May 8, 2025
Scenes of Karachi Fort which is getting cooked by INS Vikrant. Hats off to the Indian Navy. The King of the Arabian Sea. 🇮🇳🔥
Karachi port #Pakistan
INS Vikrant
Happy Diwali Pakistan 🇵🇰💣#IndiaPakistanWar #IndianArmy #OperationSindhoor pic.twitter.com/UltLImCK9G
भारतीय मिसाइलें पहुंचीं पाकिस्तान के अंदर तक
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत की मिसाइलें सीधे पाकिस्तान के अहम शहरों तक पहुंचीं। ये मिसाइल हमले रात करीब 10 बजे के बाद शुरू हुए और इसका असर PoK समेत पाकिस्तान के कई हिस्सों में देखने को मिला।
भारत ने गिराए पाक के जेट और निगरानी विमान
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक एअरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान मार गिराया गया। इसके अलावा तीन फाइटर जेट्स भी ढेर हुए—एक F-16 और दो JF-17, जिनमें से एक राजस्थान के जैसलमेर के लाठी इलाके में गिरा।
AWACS क्या है और क्यों है यह इतना अहम?
AWACS एक हवाई निगरानी विमान होता है, जो हवा में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों और मिसाइलों पर नजर रखता है। ये एक तरह का फ्लाइंग कमांड सेंटर होता है जो लड़ाकू विमानों को निर्देश देता है और ऑपरेशन कंट्रोल करता है। इसके गिराने से पाकिस्तान की हवाई ताकत एकदम कम हो गई है और पाकिस्तान के पास ये विमान गिनती के ही हैं। इसके गिरते ही भारत के अलग-अलग एयरबेस से फायटर विमानों ने उड़ान भरी और पाकिस्तान के बड़े शहरों में इतने बम बरसाए कि सब धुंआ-धुंआ हो गया।
AWACS की मुख्य भूमिका:
- दुश्मन की गतिविधियों पर दूर से नजर
- लड़ाकू विमानों को एयरस्पेस में निर्देश देना
- हमले से पहले अलर्ट जारी करना
- एयरफोर्स की ताकत को बढ़ाना
जम्मू में S-400 ने 8 पाक मिसाइलें गिराईं
इससे पहले, भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने जम्मू के ऊपर से आ रही 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया। ये मिसाइलें जम्मू, पठानकोट और उदमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही थीं।
भारतीय सेना हाई अलर्ट पर, तैनात हुए भारी हथियार
भारत ने अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट कर दिया है। S-400 के साथ-साथ L-70 एंटी-एयरक्राफ्ट गन और रूस की बनी शिल्का गन को भी तैनात किया गया है, जो कम ऊंचाई वाले ड्रोन और हेलिकॉप्टर को भी गिरा सकती हैं।
ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि बलूचिस्तान में बीएलए ने पाकिस्तान की सेना पर हमला किया है और गैस पाइप लाइन को उड़ा दिया है।
