Odisha: सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत, घायलों ने इसे साजिश बताया

Odisha Two BJP leaders died in road accident
X
सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत।
Odisha road accident: ओडिशा के संबलपुर जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो भाजपा नेताओं की मौत हो गई।

Odisha road accident: ओडिशा के संबलपुर जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो भाजपा नेताओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भाजपा गोशाला मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है। दोनों नेता पार्टी के वरिष्ठ नेता नौरी नाइक के करीबी थे।

हादसे के वक्त कार में कुल छह लोग मौजूद थे। सभी भुवनेश्वर से कार्डोला की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, नेशनल हाइवे 53 पर एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी।

साजिश का आरोप
घटना के बाद घायल सुरेश चंदा ने दावा किया कि यह हादसा नहीं, बल्कि किसी की सोची-समझी साजिश है। चंदा ने कहा, "डंपर ने हमारी कार को दो बार पीछे से टक्कर मारी। खतरा महसूस होने पर ड्राइवर ने कार को हाईवे से हटाकर ग्रामीण सड़क पर मोड़ दिया। लेकिन डंपर ने वहां भी पीछा करते हुए कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई।"

सुरेश ने यह भी कहा कि डंपर ने उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी, जिससे साफ होता है कि यह एक सामान्य हादसा नहीं था। उन्होंने कहा, "गलती से कोई वाहन एक बार टक्कर मार सकता है, लेकिन तीन बार टक्कर मारना किसी साजिश की ओर इशारा करता है।"

पुलिस जांच में जुटी
घायलों से मिलने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक नौरी नाइक ने भी इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि 'जानबूझकर किया गया हमला' करार दिया। उन्होंने कहा, "यह एक सोची-समझी साजिश है, किसी ने वाहन को तीन बार जानबूझकर टक्कर मारी।"

संबलपुर के एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि डंपर और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। एसपी ने कहा कि पीड़ित के परिवार वालों ने हादसे को साजिश बताया है। हम इस दिशा में भी जांच कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story