Mumbai WAVES 2025: PM मोदी ने क्रिएटर्स महाकुंभ का किया शुभारंभ; कहा-कलाकारों के लिए सही समय

Mumbai WAVES 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (1 मई) को WAVES शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा-क्रिएटर्स के लिए यह सही समय है। विकसित भारत की यात्रा तो अभी शुरू हुई है। वेव्स को अभी उंचाइयां मिलनी बाकी है। PM मोदी ने कहा, आज 1 मई है। ठीक 112 साल पहले, 3 मई, 1913 को भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादा साहब फाल्के थे। कल उनकी जयंती थी। भारतीय सिनेमा ने इस सदी में सफलतापूर्वक भारत को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया है।
LIVE: PM Modi addresses WAVES Summit in Mumbai https://t.co/rVJSn2laSO
— IANS (@ians_india) May 1, 2025
वेव्स शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी
- पीएम मोदी ने कहा, "विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन या वेव्स, केवल संक्षिप्त नाम नहीं है। यह वास्तव में लहर है। संस्कृति, रचनात्मकता और सार्वभौमिक संबंध की लहर। और इस लहर पर फिल्में, संगीत, गेमिंग, नवाचार और कहानी कहने की कला सवार हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में मैं गेमिंग जगत, संगीत जगत, फिल्म निर्माताओं और स्क्रीन पर चमकने वाले लोगों से मिला हूं। इन चर्चाओं में भारत की रचनात्मकता, रचनात्मक क्षमता और वैश्विक सहयोग के विषय अक्सर सामने आए हैं।
4 मई तक चलेगा सम्मेलन
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 4 मई तक चलने वाले सम्मेलन का उद्देश्य भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को प्रमोट करना है। सम्मेलन में 90 देशों के 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि, 1000 क्रिएटर्स, 300 कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप शिकरत करेंगे। वेव्स 2025 की टैगलाइन 'कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज' है।
#WATCH | अभिनेता और फिल्म निर्माता आमिर खान और अभिनेता और पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता चिरंजीवी WAVES 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/bO8xjbR2Lu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
आमिर खान पहुंचे
अभिनेता और फिल्म निर्माता आमिर खान और अभिनेता और पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता चिरंजीवी WAVES 2025 विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।
PM मोदी युवा रचनाकारों से भी बातचीत करेंगे
प्रधानमंत्री दुनियाभर के युवा रचनाकारों से भी बातचीत करेंगे। जिन्होंने 'क्रिएटोस्फीयर' में 31 विभिन्न 'क्रिएट इन इंडिया' चैलेंजेस में हिस्सा लिया है। PM उनके विजेताओं को अवॉर्ड भी देंगे। सम्मेलन में 42 सेशन, 39 ब्रेकआउट सेशन और टेलीकास्ट, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया समेत विविध क्षेत्रों में 32 मास्टर क्लास भी होंगी।
अमिताभ बच्चन सहित से फिल्मी सितारे होंगे शामिल
सम्मेलन में द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल नामक पैनल में चर्चा होगी। इसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, मोहनलाल और मिथुन चक्रवर्ती शामिल होंगे। इस सेशन को अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। सम्मेलन के बाकी सेशन्स में आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और विक्की कौशल शामिल होंगे।
30 देशों के मंत्री हो सकते हैं शामिल
वेव्स 2025 में शुक्रवार(2 मई) को ग्लोबल मीडिया डायलॉग में 30 देशों के मंत्री शामिल हो सकते हैं। डायलॉग की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे। ग्लोबल मीडिया डायलॉग में WAVES घोषणापत्र भी जारी होने की उम्मीद है, जो मीडिया और मनोरंजन में सतत विकास, समावेशिता और वैश्विक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा।
