Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार (13 जनवरी) से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। महाकुंभ का भव्य और दिव्य शुभारंभ पौष पूर्णिमा के पहले शाही स्नान के साथ हुआ। शुभ मुहूर्त के साथ श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। शाम 5 बजे तक करीब डेढ़ करोड़ भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा- 'मानवता के मंगलपर्व 'महाकुम्भ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।' बता दें कि इस ‘महोत्सव’ में जर्मनी, ब्राजील, रूस सहित 20 देशों के विदेशी भक्त शामिल हो रहे हैं।
मानवता के मंगलपर्व 'महाकुम्भ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 13, 2025
प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।…
गूगल ने पेश किया है खास फीचर
गूगल ने कुंभ मेला पर एक खास फीचर पेश किया है। महाकुंभ टाइप करते ही स्क्रीन पर गुलाब के पंखुरियों की बारिश होने लगती है। बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ में पहुंचे हैं। आइए जानते हैं महाकुंभ में कैसा है श्रद्धालुओं और संतों का उत्साह। क्या हैं इंतजाम और क्या रहने वाला है खास। बता दें कि इस बार के महाकुंभ में 144 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, ग्रह-नक्षत्रों की यह स्थिति अमृत लाभ और पुण्य प्राप्ति का अवसर प्रदान करती है। संगम में स्नान करने का यह अवसर श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखता है।
महाकुंभ 2025 का शाही आगाज: पहले दिन लाखों लोगों ने लगाई डुबकी, 'गूगल' ने बरसात फूल, देखें वीडियो pic.twitter.com/Gx1CLYHCp2
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) January 13, 2025
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। सुरक्षा के लिए 60,000 पुलिसकर्मी, कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं। साथ ही, पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की निगरानी है। पहली बार, अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो 24 घंटे पानी के अंदर गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नाव पर चौकी बनाई है। यह कुंभ के दौरान सभी घाटों का चक्कर लगा रहा है। इस पर पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

#WATCH | #MahaKumbh2025 | A large number of devotees arrive at Sangam to take a holy dip and participate in #MahaKumbhMela2025.
— ANI (@ANI) January 13, 2025
Up till 3 pm today, around 1 crore devotees took a holy dip in the Sangam area.
(Video: Information Department) pic.twitter.com/xmmijpZmI4
बड़ी संख्या में शामिल हो रहे विदेशी भक्त
महाकुंभ में शामिल हुए विदेशी भक्त भी सनातन की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। रूस से आई एक महिला ने कहा, "भारत की आस्था देखकर मैं भावविभोर हूं।" दक्षिण अफ्रीका से आए एक श्रद्धालु ने इस अनुभव को "अद्वितीय और प्रेरणादायक" बताया। यह आयोजन न केवल भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव है।
आज पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ ही विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम ‘महाकुंभ-2025’ के शुभारंभ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 13, 2025
अनंतकाल से अध्यात्म व आस्था के संगम का प्रतीक ‘महाकुंभ’ संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता रहा है। महाकुंभ सिर्फ भारत ही नहीं, समूचे… pic.twitter.com/JXUvr9I5y0
पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के शुभारंभ पर ट्वीट करते हुए कहा, "महाकुंभ भारतीय संस्कृति की महानता और आस्था का अद्वितीय उत्सव है। सभी श्रद्धालुओं के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह पर्व भारतीय परंपराओं और अध्यात्म की भव्यता को दर्शाता है।" उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज से एक बयान जारी करते हुए कहा, "महाकुंभ 2025 एक भव्य और दिव्य आयोजन है, जिसमें देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की हैं। मैं सभी भक्तों का स्वागत करता हूं।"
आस्था को नमन, श्रद्धालुओं का अभिनंदन।
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 13, 2025
प्रयागराज महाकुम्भ के प्रथम स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति यह सम्मान का प्रतीक है।
#एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/gF0QNOR6DW
हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल
4 साल बाद हुए महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं। पर्यटक यहां सस्ती हेलिकॉप्टर राइड का लुत्फ भी उठा सकते हैं। कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तियां भी होंगी। मेले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
#MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh: A large number of people arrive in Prayagraj to take a holy dip in Triveni Sangam - a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and 'mystical' Saraswati as today, January 13 - Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/pXzeEr4SgF
— ANI (@ANI) January 13, 2025
सबसे पहले जूना अखाड़ा के संतों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ के पहले शाही स्नान में सबसे पहले जूना अखाड़ा ने डुबकी लगाई। परंपरा के अनुसार, शाही स्नान में शुरुआत साधु-संतों और अखाड़ों के स्नान से होती है। जूना अखाड़ा के नागा साधु, भव्य शोभायात्रा के साथ संगम तट पर पहुंचे। उनके बाद दूसरे प्रमुख अखाड़ों ने क्रमवार स्नान किया। पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अखाड़ों के इस पवित्र स्नान को देखकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
#MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh: A large number of people arrive in Prayagraj to take a holy dip in Triveni Sangam - a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and 'mystical' Saraswati as today, January 13 - Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/uFXz3935Hl
— ANI (@ANI) January 13, 2025
20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां जुटाई
महाकुंभ मेले 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। उद्यान विभाग ने हर स्नान पर्व के लिए 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की है। कुंभ मेला प्रभारी वीके सिंह ने बताया, पुष्पवर्षा का मकसद श्रद्धालुओं को दिव्य और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है। गुलाब की पंखुड़ियों से संगम क्षेत्र और अधिक सुंदर और आध्यात्मिक रूप में नजर आएगा। यूपी पुलिस ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नाव पर पुलिस चौकी बनाई है। इसे फ्लोटिंग पुलिस चौकी कहा जा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh police built a special floating police chowki to help devotees as the 45-day #Mahakumbh2025 begins with the auspicious Paush Purnima, today pic.twitter.com/1JE2tzQ8mH
— ANI (@ANI) January 13, 2025
पहला शाही स्नान आज, सुबह मुहूर्त है
पवित्र अवसर आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहला शाही स्नान हो रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, यह तिथि 13 जनवरी सुबह 5:03 बजे शुरू होकर 14 जनवरी रात 3:56 बजे तक रहेगी। इसके बाद पांच और शाही स्नान होंगे। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि जैसे पवित्र अवसरों पर श्रद्धालु स्नान करेंगे। हर स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इन आयोजनों का महत्व धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टिकोण से है।
#WATCH | Security personnel patrol using boats to ensure the safety and security of devotees as the 45-day #Mahakumbh2025 begins with the auspicious Paush Purnima, today
— ANI (@ANI) January 13, 2025
The historic city of Prayagraj is estimated to attract over 40 crore people during #MahaKumbh2025 - the… pic.twitter.com/GVDQ2O9P6b
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद
महाकुंभ 2025 में दुनिया भर से 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। पहले शाही स्नान से पहले संगम के तट पर लाखों श्रद्धालु जुट चुके हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर डुबकी लगाकर श्रद्धालु अपने पापों से मुक्ति की कामना कर रहे हैं। सोमवार सुबह से ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस विशाल आयोजन की सफलता के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से मेले की निगरानी की जा रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh Police patrols on horses to ensure the safety and security of devotees as the 45-day #Mahakumbh2025 in Prayagraj city is estimated to attract over 40 crore people - the largest ever gathering of humans. pic.twitter.com/lWsdefjGn5
— ANI (@ANI) January 13, 2025
हेलिकॉप्टर राइड का अनोखा अनुभव
पर्यटकों को प्रयागराज के अद्भुत नजारों का अनुभव देने के लिए हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था की गई है। पहले इसका किराया 3,000 रुपए था, लेकिन अब इसे घटाकर 1,296 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। यह राइड 7-8 मिनट तक चलेगी, जिसमें पर्यटक महाकुंभ मेले की भव्यता को आसमान से देख सकेंगे। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह पहल पर्यटकों को यादगार अनुभव देने के लिए की गई है। हेलिकॉप्टर राइड न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी बल्कि मेले की लोकप्रियता को भी बढ़ाएगी।
हेलिकॉप्टर राइड के लिए करें ऑनलाइन बुकिंग
महाकुंभ की हेलिकॉप्टर राइड का टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके लिए पर्यटक www.upstdc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं। राइड्स भारत सरकार के पवन हंस उपक्रम द्वारा संचालित होंगी। इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए ड्रोन शो, वॉटर लेजर शो और एडवेंचर गेम्स की भी व्यवस्था की गई है। 24 से 26 जनवरी तक इन कार्यक्रमों में पर्यटकों को भरपूर आनंद मिलेगा।
देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति
40 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संस्कृति मंत्रालय ने कुंभ मेले में ‘कलाग्राम’ नामक सांस्कृतिक स्थल बनाया है, जहां देश के प्रसिद्ध गायक जैसे कैलाश खेर, शंकर महादेवन, और कविता कृष्णमूर्ति अपनी प्रस्तुति देंगे। 16 जनवरी को शंकर महादेवन गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे। वहीं, समापन के अवसर पर 24 फरवरी को मोहित चौहान दर्शकों को अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध करेंगे। यूपी दिवस के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके साथ ही दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।