Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को फिर मिला झटका, केरल के पूर्व CM की बेटी BJP में शामिल, सांसद भाई ने कहा- हमें धोखा मिला

Lok Sabha Election 2024
X
केरल के पूर्व सीएम की बेटी पद्मजा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गईं।
कांग्रेस को गुरुवार को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता के करुणाकर की बेटी पद्मजा वेणुगोपल बीजेपी में शामिल हो गई। इसके बाद पद्मजा के भाई और कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने कहा कि कहा कि हमें धोखा मिला है।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को गुरुवार को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा। केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेताके करुणाकर की बेटी पद्मजा वेणुगोपल बीजेपी में शामिल हो गई। इसके बाद पद्मजा के भाई और कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने कहा कि कहा कि हमें धोखा मिला है। बीजेपी जॉइन करने से पहले पद्मजा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

क्या बोले पद्मजा के सांसद भाई
इससे पहले बुधवार को पद्मजा ने अपना एक फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी थी। इसमें पद्मजा ने कांग्रेस छोड़ने से जुड़ी खबरों को खारिज किया था। इस बीच पद्मजा के भाई और कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने अपनी बहन के पार्टी छोड़ने पर नारजगी जाहिर की। मुरलीधरन ने कहा कि पद्मजा से हमें धोखा मिला है। हालांकि इससे बीजेपी को रत्ती भर फायदा नहीं मिलने वाला है।

'हम बीजेपी को तीसरे नंबर पर धकेल देंगे'
मुरलीधरन ने कहा कि मेरे पिता करुणाकरण ने कभी भी संप्रदायिक ताकतों के साथ समझौता नहीं किया। उनके परिवार के किसी सदस्य का बीजेपी में शामिल होना से सेक्युलर माइंडसेट वाले लोगों के लिए झटका है। हालांकि पद्मजा को पार्टी में लेने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है। इससे लड़ने के प्रति हमारे समर्पण पर भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम बीजेपी को तीसरे स्थान पर धकेल देंगे। इस धोखे का जवाब ईवीएम के जरिए दिया जाएगा।

कांग्रेस से नाराज चल रही थीं पद्मजा
बताया जा रहा है कि पद्मजा कथित तौर पर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दरकिनार किए जाने के कारण पार्टी से नाराज थी। पद्मजा ने त्रिशूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि जीत नहीं पाई थी। मुरलीधरन ने कहा कि पद्मजा को केरल में तीन-तीन बार टिकट दिया गया लेकिन वह एक भी चुनाव नहीं जीत सकीं। इसलिए इन दावों को सही नहीं ठहराया जा सकता कि पार्टी के ही लोगों ने उसे हराने की कोशिश की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story