Logo
Lok sabha election BJP Candidates First List: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कई मौजूदा सांसदों की सीट बदली है। 33 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है।

Lok sabha election BJP Candidates First List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। 33 मौजूदा सांसदों की जगह पर नए चेहरों को शामिल किया गया है।कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 195 नाम शामिल हैं, जिनमें असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के 34 केंद्रीय मंत्री और दो पूर्व सीएम शामिल हैं।

असम में पांच नए चेहरों को दिया गया है मौका

  • सिलचर में, परिमल शुक्लाबैद्य को राजदीप रॉय की जगह कैंडिडेट बनाया गया है।
  • स्वायत्त जिला (एसटी) में अमर सिंह टिस्सो को होरेन सिंह बे को उम्मीदवार बनाया गया है।
  • गौहाटी लोकसभा सीट से अब रानी ओजा की जगह बिजुली कलिता मेधी चुनाव लड़ेंगी।
  • डिब्रूगढ़ से सांसद रामेश्‍वर तेली की जगह केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को उम्मीदवार बनाया है।

छत्तीसगढ़:

  • रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित चार नए उम्मीदवार नामित।
  • जांजगीर चांपा (एससी) में गुहाराम अजगल्ली का स्थान कमलेश जांगड़े ने लिया।
  • महासमुंद से सांसद चुन्नी लाल साहू की जगह रूप कुमारी चौधरी ने ली है
  • कांकेर (एसटी) में भोजराज नाग को मोहन मंडावी की जगह प्रत्याशी बनाया गया है

दिल्ली: चार सीटों पर प्रत्याशियों में बदलाव किया है और पांच उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

  • प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन की जगह प्रत्याशी बनाया गया है।
  • पश्चिमी दिल्ली में कमलजीत सहरावत ने परवेश साहिब सिंह वर्मा की जगह ली है।
  • दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, मीनाक्षी लेखी की जगह नई दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं।
  • दक्षिण दिल्ली में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रमेश बिधूड़ी की जगह ली है।

गुजरात में पांच मौजूदा सांसदों की जगह नए उम्मीदवारों को उतारा गया है

  • बनासकांठा में रेखाबेन हितेशभाई चौधरी मौजूदा सांसद प्रभातभाई सवाभाई पटेल की जगह लेंगी।
  • अहमदाबाद पश्चिम (एससी) सीट से किरीट सोलंकी की जगह दिनेशभाई किदारभाई मकवाना को दी गई।
  • मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया की जगह परषोत्तम रूपाला को राजकोट सीट मिली है।
  • पोरबंदर में मनसुख मंडाविया को रमेशभाई लवजीभाई धादुक की जगह उम्मीदवार बनाया गया है।
  • रतनसिंह मगनसिंह राठौड़ की जगह राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव पंचमहल से चुनाव लड़ते हैं।

झारखंड:

  • हजारीबाग सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की जगह मनीष जयसवाल की जगह ली है।
  • लोहरदगा (एसटी) सीट से समीर ओरांव ने तीन बार के सांसद सुदर्शन भगत की टिकट काट ली है

मध्य प्रदेश में 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इनमें सात नए चेहरे हैं

  • भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर में विवेक नारायण शेजवलकर की जगह ली है।
  • गुना में कृष्णपाल सिंह यादव से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली कमान.
  • सागर से राजबहादुर सिंह की जगह लता वानखेड़े चुनाव लड़ रही हैं।
  • वीरेंद्र खटीक ने मौजूदा सांसद से टीकमगढ़ (एससी) सीट छीन ली है।
  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से सांसद रमाकांत भार्गव की जगह ली है।
  • भोपाल से साध्‍वी प्रज्ञा सिंह की जगह आलोक शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.
  • अनिता नागर सिंह चौहान ने गुमान सिंह डामोर से रतलाम (एसटी) सीट ली।

राजस्थान में पांच मौजूदा सांसदों की सीटों पर दूसरे उम्मीदवारों को मौका 

  • चुरू सीट से राहुल कास्वां   जगह देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया गया है। 
  • अलवर सीट से बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को टिकट दिया है। भूपेंद्र यादव अभी तक सिर्फ राज्यसभा के लिए ही नॉमिनेट होते रहे हैं
  • जालौर सीट से देवजी पटेल की जगह पार्टी ने लंबूराम चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। 
  • भरतपुर सीट: भरतपुर सीट से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट दिया गया है। 
  • नागौर सीट से ज्योति मिर्धा को मौका दिया गया है। इस सीट से सिटिंग एमी हनुमान बेनीवाल हैं
  • उदयपुर सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। 
  • बांसवाड़ा सीट से कनकमल कटारा की जगह महेंद्र मालवीय को मौका दिया है। 

त्रिपुरा:

  • पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को त्रिपुरा पश्चिम से मौजूदा सांसद प्रतिमा भौमिककी जगह उम्मीदवार बनाया गया है।

पश्चिम बंगाल:

  • अलीपुरद्वार में जॉन बारला की जगह मनोज तिग्गा को टिकट दिया गया है।
5379487