नवी मुंबई के Mall को बम से उड़ाने की धमकी: ईमेल से आया मैसेज, मॉल को खाली कराया गया; सर्च ऑपरेशन जारी    

Inorbit Mall Bomb Threat
X
Inorbit Mall Bomb Threat
Inorbit Mall Bomb Threat: मॉल प्रबंधन को शनिवार दोपहर को ऑफिशियल आईडी पर एक ईमेल मिला, जिसमें मॉल के अंदर बम रखे जाने का दावा किया गया।

Inorbit Mall Bomb Threat: नवी मुंबई के वाशी स्थित इनऑर्बिट मॉल को एक बम धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद तुरंत खाली कराया गया है। मॉल प्रबंधन को शनिवार को ऑफिशियल आईडी पर ईमेल मिला है। इस मेल में मॉल के अंदर बम रखे जाने का दावा किया गया है। धमकी मिलने के बाद मॉल प्रबंधन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को मॉल से बाहर निकाला। फिलहाल, मॉल की पूरी तरह से तलाशी ली जा रही है। वीकेंड और रक्षाबंधन के चलते मॉल में लोगों की खासी भीड़ मौजूद थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story